मध्य प्रदेश में बना बहनों का अनोखा मंदिर, जहां पुरुषों को नहीं मिलेगी एंट्री..जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

देशभर में ऐसे मंदिरों के बारे में सुना होगा जहां महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है। लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब ‘बहनों के मंदिर’ बना है। जहां पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश बुरहानपुर जिले के स्वामीनारायण मंदिर परिसर में एक अनोखा मंदिर बना है, इस मंदिर का निर्माण (सांख्य योगी) तपस्वी बहनों ने करवाया है। पूरे निमाड़ क्षेत्र में यह पहला मंदिर है जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसमें पुरुषों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है।

आचार्य श्रीराकेश प्रसाद दासजी ने कराई प्राण प्रतिष्ठा
दरअसल, मंगलवार को तपस्वियों के मॉडर्न मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसकी स्थापना आचार्य श्रीराकेश प्रसाद दासजी ने कराई। इसके बाद विधिवत मंदिर का उद्घाटन भी किया गया। बता दें कि आचार्य श्री राकेश प्रसाददासजी भगवान स्वामिनारायण के वंशज हैं। उन्होंने इस मंदिर की तारिफ करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात हैं कि बुरहानपुर में भी इस तरह के मंदिर का निर्माण किया गया है।

Latest Videos

जानिए क्या-क्या हैं यहां सुविधाएं
बता दें कि यह मंदिर ढाई हजार वर्ग फिट में बना हुआ है। जिसका निमार्ण सिर्फ और सिर्फ बहनों ने महिलाओं के लिए करवाया है। यहां 
लिफ्ट से लेकर  रूकने के लिए सुसज्जित घनश्याम भुवन का निर्माण भी किया गया हैं। बाहर से आने वाली बहने इस घनश्याम भुवन में रह सकती है।

महिलाएं कर सकेंगी या विशेष पूजा
इस सांख्य योगी (तपस्वी) मंदिर में पुरुषों के आने पर प्रतिबंध है। यहां केवल महिलाएं ही प्रवेश कर सकती है। यहां महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर सकेंगी। वहीं, महिला भक्तों ने भी इस मंदिर के प्रति अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि किस प्रकार महिलाओं को अलग मंदिर मिलने से भगवान की आराधना में कोई परेशानी नहीं होगी।

देश-विदेश में ऐसे 6 हजार मंदिर बने
बता दें कि स्वामीनारायण संप्रदाय के देशभर में ऐसे करीब 5 हजार से ज्यादा और विदेशों में 1 हजार से ज्यादा सांख्य योगी मंदिर हैं। देशभर में 10 हजार से ज्यादा और विदेशों में 3 हजार से ज्यादा सांख्य योगी हैं।  स्वामीनारायण संप्रदाय में यह 300 साल पुरानी परंपरा है। 

यह भी पढ़ें-ये हैं MP के सबसे हटकर कलेक्टर साहब: जिन्होंने रोक दी खुद की ही सैलरी, एक गलती पर अपने आपको दे डाली ये सजा

यह भी पढ़ें-इंसान से अच्छे जानवर! एक डॉग ने अपने डॉगी भाई को खून देकर बचाई जान, पढ़िए कैसे एक टफी ने पेश की अनोखी मिसाल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब