मध्य प्रदेश में बना बहनों का अनोखा मंदिर, जहां पुरुषों को नहीं मिलेगी एंट्री..जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

Published : Dec 28, 2021, 07:56 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 08:10 PM IST
मध्य प्रदेश में बना बहनों का अनोखा मंदिर, जहां पुरुषों को नहीं मिलेगी एंट्री..जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

सार

देशभर में ऐसे मंदिरों के बारे में सुना होगा जहां महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है। लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब ‘बहनों के मंदिर’ बना है। जहां पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश बुरहानपुर जिले के स्वामीनारायण मंदिर परिसर में एक अनोखा मंदिर बना है, इस मंदिर का निर्माण (सांख्य योगी) तपस्वी बहनों ने करवाया है। पूरे निमाड़ क्षेत्र में यह पहला मंदिर है जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसमें पुरुषों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है।

आचार्य श्रीराकेश प्रसाद दासजी ने कराई प्राण प्रतिष्ठा
दरअसल, मंगलवार को तपस्वियों के मॉडर्न मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसकी स्थापना आचार्य श्रीराकेश प्रसाद दासजी ने कराई। इसके बाद विधिवत मंदिर का उद्घाटन भी किया गया। बता दें कि आचार्य श्री राकेश प्रसाददासजी भगवान स्वामिनारायण के वंशज हैं। उन्होंने इस मंदिर की तारिफ करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात हैं कि बुरहानपुर में भी इस तरह के मंदिर का निर्माण किया गया है।

जानिए क्या-क्या हैं यहां सुविधाएं
बता दें कि यह मंदिर ढाई हजार वर्ग फिट में बना हुआ है। जिसका निमार्ण सिर्फ और सिर्फ बहनों ने महिलाओं के लिए करवाया है। यहां 
लिफ्ट से लेकर  रूकने के लिए सुसज्जित घनश्याम भुवन का निर्माण भी किया गया हैं। बाहर से आने वाली बहने इस घनश्याम भुवन में रह सकती है।

महिलाएं कर सकेंगी या विशेष पूजा
इस सांख्य योगी (तपस्वी) मंदिर में पुरुषों के आने पर प्रतिबंध है। यहां केवल महिलाएं ही प्रवेश कर सकती है। यहां महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर सकेंगी। वहीं, महिला भक्तों ने भी इस मंदिर के प्रति अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि किस प्रकार महिलाओं को अलग मंदिर मिलने से भगवान की आराधना में कोई परेशानी नहीं होगी।

देश-विदेश में ऐसे 6 हजार मंदिर बने
बता दें कि स्वामीनारायण संप्रदाय के देशभर में ऐसे करीब 5 हजार से ज्यादा और विदेशों में 1 हजार से ज्यादा सांख्य योगी मंदिर हैं। देशभर में 10 हजार से ज्यादा और विदेशों में 3 हजार से ज्यादा सांख्य योगी हैं।  स्वामीनारायण संप्रदाय में यह 300 साल पुरानी परंपरा है। 

यह भी पढ़ें-ये हैं MP के सबसे हटकर कलेक्टर साहब: जिन्होंने रोक दी खुद की ही सैलरी, एक गलती पर अपने आपको दे डाली ये सजा

यह भी पढ़ें-इंसान से अच्छे जानवर! एक डॉग ने अपने डॉगी भाई को खून देकर बचाई जान, पढ़िए कैसे एक टफी ने पेश की अनोखी मिसाल
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश