बड़ी खबर: MP के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा हुए बीमार


मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि  दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। वहीं 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्वालियर भेजा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 2:57 AM IST / Updated: Jan 13 2021, 01:53 PM IST

मुरैना (मध्य प्रदेश). देश में अवैध शराब का कारोबार प्रशासन की मिली भगत से बढ़ता जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि इस जहर को पीने से कई लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15  लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।

प्रशासन में हड़कंप-दो दर्जन ज्यादा बीमार
दरअसल, जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। जहां दो दर्जन से अधिक लोग बीमार लोगों को स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

इन दो गांव में हुई 20 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। बताया जा रहा है कि मानपुर गांव में इस शराब से 10  लोगों की मौत हुई है। वहीं, पहवाली गांव में 10 लोग इसको पीने से मर गए।

उज्जैन और रतलाम में हुई 24 की मौत
 बता दें कि मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले उज्जैन में इस शराब को पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कुछ महीने पहले रतलाम जिले में लॉकडाउन के दौरान भी 8 लोगों की मौत हुई थी।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा