सावधान! ऐसी गलती आप नहीं करें': सिर्फ एक फोटो के चलते दो दोस्तों को मिली भयानक मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा

Published : Feb 07, 2022, 08:22 AM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 08:24 AM IST
सावधान! ऐसी गलती आप नहीं करें': सिर्फ एक फोटो के चलते दो दोस्तों को मिली भयानक मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा

सार

 यह दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के बैतूल के स्टेशन के पास बने एक रेलवे ब्रिज का है। जहां एक साथ दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मोबाइल और कैमरे से फोटोग्राफी में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। देखते ही देखते वह दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। 

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक साथ दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों को इतनी भयानक मौत मिली कि लोग उनको चाहकर भी नहीं बचा पाए। क्योंकि दोनों रेलवे लाइन पर फोटो शूट कराने और सेल्फी लेने में इस तरह मशगूल थे कि उनको सामने से आ रही मौत भी नहीं दिखाई दी। तेज रफ्तार में ट्रेन आई और बुरी तरह दोनों कट गए।  पुलिस ने क्षत-विक्षत हाल में शव बरामद किए।

अपने ही शौक में जिंदगी गंवा बैठे दो बचपन के दोस्त
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बैतूल के शाहपुर में बरबटपुर स्टेशन के पास बने एक रेलवे ब्रिज का है। जहां पर दोनों के शव क्षत-विक्षत हाल में मिले। दोनों दोस्तों को फोटो खिंचाने का बेहद शौक था और इसी के चलते उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ गई। वह रविवार को सेल्फी ले रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर बैतूल पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। 

यह भी पढ़ें-बिहार का गजब भिखारी: जिसके सामने नहीं चलता छुट्टे नहीं होने का कोई बहाना, ना चाहकर भी उसे देनी पड़ती है भीख

एक युवक फोटोग्राफर तो दूसरा करता था खेती
बता दें कि मार गए युवकों में से एक युवक फोटोग्राफर था और बीएससी नर्सिंग का छात्र था। जबकि दूसरा युवक खेती करता, बताया जाता है कि दोनों बचपन के दोस्त थे। मृतकों की शिनाख्त 19 साल के मुनील मर्सकोले और 21 साल के मुकेश उइके के रूप में हुई है। वहीं पुल के नीचे उनकी बाइक खड़ी मिली है। घटना की जांच कर रही जीआरपी को शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों शाम के समय बरबटपुर पुल पहुंचे थे। लेकिन कुछ देर बाद ही उनके साथ यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें-जब राजस्थान पुलिस ने 5 करोड़ की कार का काटा चालान, देखते ही उमड़ पड़ी भीड़, मालिक का जवाब सुन पुलिस भी हैरान

इस वजह से भीख मांगने का अंदाज बदला

सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा
बताया जाता है कि व आए दिन अपना सोशल मीडिया पर स्टेटस बदलते और साथ डालते थे। मुकेश के पास खुद का काफी महंगा कैमरा भी था, लेकिन उनको क्या पता था कि एक दिन उनका फोटो स्टेटस इतना भारी पड़ेगा की वह जिंदा नहीं नहीं रह पाएंगे। दोनों मोबाइल और कैमरे से फोटोग्राफी में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। देखते ही देखते वह दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि  मुनील का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। 

यह भी पढ़ें-MP गजब : मंदिर से चोरी हुई शनिदेव की मूर्ति, पुलिस खोज लाई यमराज, कहा-लो मिल खोए भगवान, दिलचस्प है पूरा मामला 

ये भी पढ़ें-इस दुल्हन से बचके रहना: 2 साल में कर चुकी है 7 शादियां, पहले प्यार फिर देती अंजाम, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले