सार

यह कार जयपुर के कारोबारी और नेशनल शूटर विवान कपूर की है। जब हमने युवक को रोककर पूछा कि इतनी तेज स्पीड में गाड़ी क्यों चला रहे हो। इसका जवाब देते हुए युवक ने कहा-जितना जल्दी हो सके जुर्माना लेकर छोड़ दीजिए ताकि मैं शादी में तय समय पर पहुंच जाऊं। 

जयपुर, राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर की सड़कों पर दौड़ रही 5 करोड़ की कार का चालान काटने का मामला सामने आया है। जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने बीच रास्ते में उसे रोककर 5 हजार का चालान काट दिया है। क्योंकि बिना नंबर प्लेट की लग्जरी कार को एक बिजनसेमैन का बेटा तेज रफ्तार में चला रहा था।

कार मालिक का जवाब सुन पुलिस भी हैरान
दरअसल, इस लग्जरी कार का नाम लेंबोर्गिनी है। जिसे जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बिना नंबर प्लेट की लग्जरी कार को कारोबारी का बेटा दौड़ा रहा था। जिसे बीच रास्ते में रोककर जब पुलिस ने युवक से पूछा कि इसका नंबर कहां है तो कहने लगा कि यह विदेशी गाड़ी है, इसके आगे नंबर प्लेट लगाने की जरुरत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें-इस दुल्हन से बचके रहना: 2 साल में कर चुकी है 7 शादियां, पहले प्यार फिर देती अंजाम, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

नेशनल शूटर है 5 करोड़ की कार का मालिक
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलसि कर्मचारी  सुल्तान सिंह ने बताया कि यह कार जयपुर के कारोबारी और नेशनल शूटर विवान कपूर की है। जब हमने युवक को रोककर पूछा कि इतनी तेज स्पीड में गाड़ी क्यों चला रहे हो। इसका जवाब देते हुए युवक ने कहा-जितना जल्दी हो सके जुर्माना लेकर छोड़ दीजिए ताकि मैं शादी में तय समय पर पहुंच जाऊं।  शादी में जल्दी में पहुंचने की वजह से गाड़ी की स्पीड तेज थी।

इसे भी पढ़ें-'टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं रखा किसी गार्डन का नाम', जानिए मुंबई मेयर ने क्या कहा और क्या है पूरा विवाद

कार को देखने के लिए लोदों में मची थी होड़
बता दें कि जैसे ही पुलिस ने 5 करोड़ की कार को चालान काटने के लिए रोका तो सड़क पर उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उसके आगे-पीछे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। लोगों में कार के साथ फोटो खींचने का इतना जबरदस्त क्रेज था कि सड़क पर लंबा जाम तक लग गया। जिसे खुलवाने के लिए पुलिस का काफी मशक्कत करनी पड़ी।

डिजीटल तरीके से किया चालान का भुगतान
चालान कटने के बाद युवक ने इसका भगुतान डिजीटल तरीके से किया। वहीं फिक इंस्पेक्टर नॉर्थ नरेश कुमार मीणा ने नंबर प्लेट नहीं होने पर भारत के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा गया है। इसी बीच चालान की प्रक्रिया के दौरान 15 मिनट तक कार सड़क पर खड़ी रही, जिसे देखने लालों की भीड़ लग गई। फाइन भरने के बाद युवक किसी शादी में शामिल होने के लिए चला गया।

ये भी पढ़ें-नवजात का गर्भनाल काटा और कैंची फंसी छोड़ी, शिकायत की तो 3 दिन बाद अस्पताल बुलाकर निकाली