Amazon पर ऑनलाइन बिक रहा था गांजा, MP पुलिस ने डायरेक्टर्स पर दर्ज की FIR..गृहमंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

Published : Nov 22, 2021, 07:35 PM ISTUpdated : Nov 22, 2021, 07:49 PM IST
Amazon पर ऑनलाइन बिक रहा था गांजा,  MP पुलिस ने  डायरेक्टर्स पर दर्ज की FIR..गृहमंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

सार

मध्य प्रदेश के भिंड जिले की पुलिस ने अमेजन कंपनी के डायरेक्टर्स पर NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। क्योंकि अमेजन पर ऑनलाइन गांजा बेचने का आरोप लगा है। 

भिंड (मध्य प्रदेश). ऑनलाइन शॉपिंग ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड जिले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर्स पर NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। क्योंकि अमेजन पर ऑनलाइन गांजा बेचने का आरोप लगा है। बता दें कि मामला दर्ज होने से पहले प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन को चेतावनी दी थी कि जांच में सहयोग करे, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अमेजन की मदद से करते थे तस्करी
दरअसल, एक सप्ताह पहले 13 नवंबर को भिंड जिले की गोहद पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा किया था। जहां पुलिस ने दो युवक सूरज पवैया और एक ढाबा संचालक विजेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया था। इनके पूछाताछ के बाद आरोपी मुकुल जायसवाल और गांजा खरीदने वाले ग्राहक चित्रा को भी पकड़ा था। जहां उन्होंने पुलिस को बताया था कि यह तस्करी वह अमेजन साइट की मदद से करते थे।

पुलिस ने जब्त किया 21 किलो गांजा
मामले की जानकारी देते हुए भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने Amazon के जरिए गांजे की होम डिलीवरी किए जाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक कस्टमर भी था। इनके पास से पुलिस ने करीब 21 किलो 734 ग्राम गांजा भी बरामद किया था। फिलहाल चारों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इसके तार और कहां-कहां तक जुड़े हैं।
 
अमेजन से ऑनलाइन बुलाते थे गांजा
जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी सूरज और मुकुल जायसवाल ने BABU TEX कंपनी बनाकर उसे Amazon पर सेलर के रूप में रजिस्टर करवाया था। वह दोनों विशाखापत्तनम से ऑनलाइन गांजा बुलवाकर ग्राहकों को डिलीवर करते थे। लेकिन जब पुलिस ने अमेजन कंपनी के अधिकारियों से बात कि तो उनके जवाब और जांच में काफी अंतर था। इसके लिए मामले की बारीकी से जांच की गई तो यह निकलकर सामने आया।

एक्शन में आए एमपी के गृहमंत्री मिश्रा
इस मामल पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऑनलाइन गांजा बेचने के मामले में चेतावनी देने के बाद भी अमेजन के अधिकारी मामले की जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके बाद FIR दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। ऑनलाइन नशे का व्यापार साइबर क्राइम से भी अधिक गंभीर अपराध है और प्रदेश में इस तरह के क्राइम को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

ये कैसी मां: पहले बच्चों से किया प्यार फिर हाथ से पिलाया पानी, अगले ही पल दोनों को मार डाला..खुद भी मर गई

-UP News: युवती ने तालिबान पर की टिप्पणी तो पोर्न साइट से आने लगे अश्लील कॉल, जानिए! क्या है मामला

UP: जिंदा शख्स को 3 अस्पतालों ने मृत बताकर मोर्चुरी में रखवा दिया, पोस्टमॉर्टम से पहले चलने लगीं सांसें

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा