PM मोदी के भोपाल दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, लॉज, होटल में रुकने वालों की देनी होगी जानकारी, धारा 144 लागू

शहर के होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबों पर रुकने वालों की जानकारी पुलिस को देनी होगी। इसके साथ ही बिना थाने में सूचना के किराएदार भी नहीं रखे जा सकेंगे। घर में काम करने वाले नौकर और बिल्डिंग में काम करने वालों की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2021 5:00 PM IST / Updated: Nov 10 2021, 10:43 PM IST

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) 15 नवंबर को मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (bhopal) आ रहे हैं। इस दिन VVIP मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। पीएम जिस स्थान पर जाएंगे, वहां सुरक्षा बलों ने डेरा डाल लिया है। प्रशासन ने शहरभर में चौकसी बढ़ा दी है। ऐसी जगह जहां बाहरी लोग आकर ठहर सकते है, उनकी निगरानी भी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शहर के होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबों पर रुकने वालों की जानकारी पुलिस को देनी होगी। इसके साथ ही बिना थाने में सूचना के किराएदार भी नहीं रखे जा सकेंगे। घर में काम करने वाले नौकर और बिल्डिंग में काम करने वालों की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

क्या है आदेश
किसी भी होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा या फिर ऐसे स्थान, जहां पर बाहरी लोग आकर ठहरते हैं, उनकी हर जानकारी पुलिस को हर रोज देनी होगी। बिना पुलिस को सूचना दिए कोई भी व्यक्ति अपना मकान किराए पर नहीं दे सकेगा, यानी वह किराएदार या पेंइग गेस्ट नहीं रख सकेगा। घर में काम करने वाले नौकर और बिल्डिंग में काम करने वालों की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी। 

Latest Videos

शहर में धारा 144 लागू
पीएम मोदी के दौरे को लेकर हर तरह की मुस्तैदी दिखा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। शहरभर में सुरक्षा के खासा इंतजाम किए जा रहे हैं। 15 नवंबर तक शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। कलेक्टर ने कहा है कि आदेश न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

120 चेकिंग प्वॉइंट लगेंगे
जानकारी यह भी मिल रही है कि मोदी के दौरे को लेकर पांच हजार जवानों की तैनाती की तैयारी है। PHQ से विशेष बल मांगा गया है। इसके अलावा 1200 ट्रैफिक के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा भोपाल शहर की सीमाओं को मिलाकर पूरे शहर में 120 चेकिंग प्वॉइंट बनाए जाएंगे। QRF, RPF और जिला पुलिस की टीमें भी तैनात रहेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर से कई टीमें उन स्थलों का दौरा कर रही है, जहां पीएम मोदी जाने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें-Akhilesh के बाद राजभर ने की Jinnah की तारीफ, कहा-जिन्ना देश के पहले PM होते तो बंटवारा नहीं होता

इसे भी पढ़ें-अपराध वाला इत्र vs रामराज की खुशबू: अखिलेश के समाजवादी इत्र पर BJP बोली- पापों की दुर्गंध नहीं जाएगी

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों