नहीं थम रहा मजदूरों की मौत का सिलसिला..MP में एक और भीषण हादसा..पति पत्नी समेत 4 की दर्दनाक मौत

Published : May 17, 2020, 11:06 AM ISTUpdated : May 17, 2020, 01:08 PM IST
नहीं थम रहा मजदूरों की मौत का सिलसिला..MP में एक और भीषण हादसा..पति पत्नी समेत 4 की दर्दनाक मौत

सार

लॉकडाउन की वजह से पलायन कर रहे मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर मध्य प्रदेश के बड़वानी से सामने आई है। जहां एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। 

बड़वानी/इंदौर (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन की वजह से पलायन कर रहे मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर मध्य प्रदेश के बड़वानी से सामने आई है। जहां एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। 

पत्नि-पत्नी और दो साथियों की मौके पर मौत
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह बड़वानी शहर में महाराष्ट्र से इंदौर लौट रहे मजदूरों के साथ हुआ। जिसमें प्रवासी मजदूर उसकी पत्नी और 2 अन्य लोगों की टैंकर से कुचलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है और ना ही प्रशासन का कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

4 दिन पहले गुना में हुआ था भीषण हादसा
बता दें इससे पहले बुधवार को गुना में भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे में करीब 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। ये सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से यूपी की ओर लौट रहे थे।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद ट्रेन हादसे में 16 की मौत
वहीं एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पैदल घर जा रहे 16 मजदूरों उस वक्त हादसे का शिकार हो गए, जब वह आराम करने के लिए रेल की पटरियों पर सो गए थे, तभी मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। औरंगाबाद ट्रेन हादसे में 16 मजदूरों की जानें गई थीं। यह सभी मजदूर भी मध्य प्रदेश में अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी