मध्य प्रदेश में सामने आए हाईप्रोफाइल 'हनी टैप' केस में लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इसकी मास्टर माइंड आरती दयाल को लेकर कई रहस्य खुले हैं। गौरतलब है कि 18 सितंबर को इंदौर ATS ने इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर हरभजन की शिकायत पर इंदौर और भोपाल से इस गैंग का पर्दाफाश किया था। गिरोह में 5 महिलाओं सहित 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले हाईप्रोफाइल 'हनी ट्रैप' केस में लगातार चौंकाने पर खुलासे हो रहे हैं। इस गैंग की मास्टरमाइंड आरती दयाल है। आरती की खूबसूरती पर नेता-अफसर और तथाकथित मीडियाकर्मी फिदा हो जाते थे। मप्र के एक छोटे से शहर छतरपुर से निकलकर भोपाल के राजनीति गलियारों में अपनी पैठ बनाने वाली आरती दयाल अपने पति को छोड़ चुकी है। वो जिस पंकज दयाल को अपना पति बताती है, वो उसका प्रेमी है। आरती उसके संग लंबे समय से लिव-इन में रह रही है। आरती का पति अनिल वर्मा एक बैंक में जॉब करता है।
यह भी पढ़ें
ये महिलाएं मंत्री से अफसर तक पहुंचाती थी कार्ल गर्ल, वीडियो बनाकर मांगती थी 2 करोड़
हनी ट्रैपिंग: जानिए कितने मंत्रियों के अलावा IAS और IPS इनके मोहजाल में फंसे हुए थे
इंजीनियर ने की थी शिकायत..
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह ने पुलिस में उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ATS ने इंदौर और भोपाल से इन महिलाओं को पकड़कर एक संगठित गैंग का पर्दाफाश किया था। माना जा रहा है कि इन महिलाओं के टार्गेट पर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री और विधायक भी थे। ये महिलाएं नेताओं-अफसरों और उद्योगपतियों को ही फासंती थीं। ये पूर्व राज्यपाल, पूर्व सीएम और पूर्व सांसद से लेकर कई मंत्रियों को ब्लैकमेल कर चुकी थीं। हालांकि जिस इंजीनियर ने इस गैंग की शिकायत की थी, वो पहले खुद इन महिलाओं की मदद करता रहा। कहा जा रहा है कि हरभजन ने गैंग की सरगना को कई सरकारी ठेके दिलाए।
यह भी पढ़ें
लेट नाइट पार्टियों की शौकीन ये महिलाएं, मंत्री-IAS के 90 आपत्तिजनक वीडियो बनाकर कमाए 15 करोड़
IAS और IPS भी इनके मोहपाश से नहीं बच सके
पकड़ी गईं इन खूबसूरत 'बलाओं' ने कई नेताओं-मंत्रियों, IAS और IPS को अपने मोहपाश में फांस रखा था। इन्दौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने ने बताया कि आरती दयाल (29), मोनिका यादव (18), श्वेता जैन पति विजय जैन (39), श्वेता जैन पति स्पनिल जैन (48), और बरखा सोनी (34) को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने 14 लाख से ज्यादा नकदी जब्त की है। इसके अलावा मोबाइल फोन और एक एसयूवी भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें
हनी ट्रैप केस : इन महिलाओं ने अपने ऐशो-आराम के लिए अफसर हों या नेता, सबको फंसाया
फिल्मी है आरती की कहानी..
गैंग की सरगना आती दयाल की कहानी फिल्मी ज्यादा नजर आती है। गिरफ्तारी के दौरान उसने अपने पति का नाम पंकज दयाल बताया था। हालांकि जांच में सामने आया कि आरती ने फरीदाबाद(हरियाणा) के एलजीएम नगर में रहने वाले बैंककर्मी अनिल वर्मा से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों अलग रहने लगे। आरती ने अनिल वर्मा और उसकी फैमिली के खिलाफ मार्च 2014 में केस दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। आरती 2017 में छतरपुर के ही रहने वाले पंकज दयाल के संपर्क में आई।
यह भी पढ़ें
खूबसूरत लड़कियां-हाईप्रोफाइल लोग और अश्लील वीडियो, जानें क्या होता है हनी ट्रैप?
नेताओं-अफसरों को लड़कियां भेजकर इस महिला ने कमाई बेशुमार दौलत, पहली किस्त थी 50 लाख की