मध्य प्रदेश का गजब मामला: ग्रामीणों ने रख दी ऐसी शर्त, हंसते हुए नाली का पानी पी गया बुजुर्ग..लेकिन गलत है ये

अजोबोगरीब यह घटना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में लटेरी तहसील से सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि 60 साल के पन्नालाल ने पूरे गांव के सामने नाली का पानी नहीं पीया। फिर शर्त में रखे दो हजार रुपए लिए।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 5:19 AM IST / Updated: Jan 16 2022, 10:59 AM IST

विदिशा (मध्य प्रदेश). सही कहते हैं पैसा एक ऐसी चीज है जिसके लिए इंसान कुछ भी करवा सकता है। अभी तक आपने रुपए के चलते क्राइम होते की खबरें तो खूब पढ़ी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा से जो मामला आया है, वो बेहद हैरान करने वाला है। जहां एक बुजुर्ग ने महज 2 हजार रुपए की खातिर नाली का गंदा पानी पी लिया। क्योंकि वह शर्त जीतना चाहता था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, अजोबोगरीब यह घटना विदिशा के लटेरी के जावती गांव की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि गांव में रहने वाले 60 साल के पन्नालाल ने 13 जनवरी को पूरे गांव के सामने नाली का पानी नहीं पीया। फिर पानी पीने के बाद शर्त में रखे दो हजार रुपए लिए।

Latest Videos

रख दी ऐसी शर्त की नाली का पानी पीना पड़ा
बता दें कि गांव से गुजरते वक्त पन्नालाल का सुपारी का टुकड़ा नाली में गिर गया था। जिसे उसने नाली से निकालकर साफ पानी से धोकर काट खा लिया। जब इस मामले की जानकारी गांव के लोगों और सरपंच को पता चली तो उन्होंने पन्नालाल को बुलाया और ऐसा करने का कारण पूछा गया। तो युवक ने कहा कि वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है। तो ग्रामीणों नाली का पीने पीने के लिए उसके सामने 2 हजार रुपए की शर्त रख दी। कहा अगर पानी पी लिया तो यह दो हजार तुमको मिलेंगे।

पानी पीने के बाद बजुर्ग ने बताई पूरी कहानी
बुजुर्ग ने दो हजार रुपए मिलने की खातिर पूरे गांव वालों के सामने अपने हाथ में नाली का पानी भर और उसको पी गया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया। वहीं नाली का पानी पीने वाले पन्नालाल का कहना है कि शर्त के लिए जोश में आकर उन्होंने नाली का पानी पीया था। जब मामला मीडिया में आया तो सरपंच प्रतिनिधि उत्तम सिंह ने सफाई देते हुए बताया कि बुजुर्ग ने नाली का पानी नहीं पीया, बल्कि नाली के नजदीक स्थित ट्यूबवेल का पानी हाथ में भरकर नाली के पास लेकर गए। उसी पानी को पी लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary