एक विवाह ऐसा भी: नाव पर सजा शादी का स्टेज, नर्मदा नदी पार कर दूल्हा-दुल्हन लिए फेरे..सालों बाद दिखा ऐसा नजारा

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसी शादी हुई है जो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जिसमें पैसा खर्च करने की बजाए बचाया गया है वह भी अनोखे तरीके से विवाह करके। क्योंकि यहां दूल्हा दुल्हन को लेने के लिए नाव पर बारात लेकर गया और उसी नाव में दुल्हनिया को लेकर आया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 12:01 PM IST / Updated: Dec 07 2021, 05:33 PM IST

खरगोन (मध्य प्रदेश). आजकल हेलिकॉप्टर में दुल्हन को विदा कराके लाने और बारात ले जाने के ट्रेंड सा बन गया है। हर कोई दिखावे के चक्कर में कुछ हटकर प्रयोग करता रहता है। लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसी शादी हुई है जो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जिसमें पैसा खर्च करने की बजाए बचाया गया है वह भी अनोखे तरीके से विवाह करके। क्योंकि यहां दूल्हा दुल्हन को लेने के लिए नाव पर बारात लेकर गया और उसी नाव में दुल्हनिया को लेकर आया।

नाव में बना था दूल्हा-दुल्हन का शानदार स्टेज
दरअसल, कुछ हटकर यह विवाह खरगोन जिले के बलवाड़ा गांव में देखने को मिला। जहां दूल्हा 20 क‍िमी का फेर बचाकर नाव से नर्मदा पार कर धार जिले के बलगांव में नाव से बारात लेकर पहुंचा हुआ था। नाव मंडप की तरह सजाया गया था। इतना ही नहीं नाव पर ही दूल्हा-दुल्हन का स्टेज बनाया गया था। देखने पर ऐसा लग रहा था कि यह नाव ना होकर किसी बड़े फाइव स्टार होटल में स्टेज बना हो।

Latest Videos

नाव को दुल्हन की तरह सजाया गया था
दुल्हन की तरह इस नाव को सजाया गया था। जिसमें एक महाराजा स्टाइल की एक कुर्सी भी रखी हुई थी और उस पर दूल्हा कपिल पटेल और बाराती साफा बांधे सवार थे। जैसे ही बारात नर्मदा किनारे पहुंची तो दुल्हन के घरवालों ने बारात की अगुवानी करते हुए स्वागत किया। इसके बाद वहीं नदी किनारे एक बलगांव के मौनी बाबा आश्रम में दूल्हा-दुल्हन ने विवाह की सभी रस्में पूरी करते हुए 7 फेरे लिए।

20 साल बाद दिखा ऐसा गजब नजारा
शादी के बारे में जानकारी देते हुए एक बाराती दिलीप पटेल ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के गांव की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। ऐसे में दोनों  परिवार के लोगों ने आपसी सहमति से नर्मदा पार कर तट पर एक आश्रम में विवाह करने का फैसला किया था। जो कि दूल्हे के घर से एक किमी दूर था। युवक ने बताया कि करीब 20 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब कोई बारात नाव से  नर्मदा पार करके गई है। 

एक विवाह ऐसा भी: DSP साहब दुल्हन को साइकिल पर बिठाकर ले गए, शादी में दिखी हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक

यह भी पढ़ें- Bihar में अनोखी शादी: न बैंडबाजे, न 7 फेरे-सिंदूरदान, 2 जजों ने संविधान की शपथ ली और डाल दी एक-दूजे को वरमाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee