ये भयावह मंजर देख हर कोई दंग रह गया: सुसाइड करने चलती बस के नीचे लेटा युवक, ऊपर से निकला टायर फिर भी बच गया

मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक सुसाइड करने के लिए चलती बस के नीचे लेट गया। बस उसको रौंदते हुए निकल गई, लेकिन फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई। 

दमोह (मध्य प्रदेश). लोग सही कहते हैं कि जिंदगी और मौत सब भगवान के ऊपर निर्भर है। कोई मरने की कितनी ही कोशिश कर ले, लेकिन जब तक ईश्वर नहीं चाहे उसका कुछ नहीं हो सकता है। मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक सुसाइड करने के लिए चलती बस के नीचे लेट गया। बस उसको रौंदते हुए निकल गई, लेकिन फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई। इलाके में हर कोई इस घटना की बात कर रहा है, की आखिर कैसे वो मौत के मुंह से जिंदा बच निकला।

बस रौंदते हुए निकल गई..लेकिन कुछ नहीं हुआ
दरअसल, यह अनोखी घनटा दमोह के बस स्ट्रैंड की है, जहां शनिवार शाम नितेश सेन नाम का युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही उसने सामने से बस को आते देखा तो वह दौड़कर गया और बस के नीचे लेट गया। चाहकर भी ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और पिछला टायर उसकी कमर के ऊपर से गुजर गया। लेकिन फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कारया गया है। जहां उसकी हालत एकदम ठीक बताई जा रही है।

Latest Videos

युवक के घरवालों ने सुनाई पूरी कहानी
बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पहले तो लोग ड्राइवर की गलती मानकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब सीसीटीवी खंगाले तो मामला कुछ और ही निकला। युवक के परिजनों को बुलायाक जब इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि नितेश एक दिन पहले से घर से गायब था। वह फोनकर बोलता था कि वो घर छोड़कर जा रहा है, और अब नहीं लौटेगा। उसे बहुत समझाया, तो वह अपनी लोकेशन गलत बताता था। यह नहीं पता था कि वो सुसाइड करने का प्रयास करेगा।  

यह भी पढ़ें-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा: एक परिवार के 5 लोगों की मौत, देखने वाले भी कांप गए

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा