मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक सुसाइड करने के लिए चलती बस के नीचे लेट गया। बस उसको रौंदते हुए निकल गई, लेकिन फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई।
दमोह (मध्य प्रदेश). लोग सही कहते हैं कि जिंदगी और मौत सब भगवान के ऊपर निर्भर है। कोई मरने की कितनी ही कोशिश कर ले, लेकिन जब तक ईश्वर नहीं चाहे उसका कुछ नहीं हो सकता है। मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक सुसाइड करने के लिए चलती बस के नीचे लेट गया। बस उसको रौंदते हुए निकल गई, लेकिन फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई। इलाके में हर कोई इस घटना की बात कर रहा है, की आखिर कैसे वो मौत के मुंह से जिंदा बच निकला।
बस रौंदते हुए निकल गई..लेकिन कुछ नहीं हुआ
दरअसल, यह अनोखी घनटा दमोह के बस स्ट्रैंड की है, जहां शनिवार शाम नितेश सेन नाम का युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही उसने सामने से बस को आते देखा तो वह दौड़कर गया और बस के नीचे लेट गया। चाहकर भी ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और पिछला टायर उसकी कमर के ऊपर से गुजर गया। लेकिन फिर भी उसको कुछ नहीं हुआ। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कारया गया है। जहां उसकी हालत एकदम ठीक बताई जा रही है।
युवक के घरवालों ने सुनाई पूरी कहानी
बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पहले तो लोग ड्राइवर की गलती मानकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जब सीसीटीवी खंगाले तो मामला कुछ और ही निकला। युवक के परिजनों को बुलायाक जब इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि नितेश एक दिन पहले से घर से गायब था। वह फोनकर बोलता था कि वो घर छोड़कर जा रहा है, और अब नहीं लौटेगा। उसे बहुत समझाया, तो वह अपनी लोकेशन गलत बताता था। यह नहीं पता था कि वो सुसाइड करने का प्रयास करेगा।