पिता की 21 साल पहले मौत..अब बेटे के मोबाइल पर आ रहा उनका मैसेज..पढ़िए शिवराज सरकार का एक अनोखा मामला

गड़बड़ी का यह मामला सागर की 'दीनदयाल रसोई योजना' का है, जिसे नगर निगम संचालित कर रही है। यहां के कागजों में 21 साल पहले मृत हो चुका राजाराम चौरसिया जिंदा है। ( सीएम शिवराज की दीनदयाल रसोई योजना की फाइल फोटो)

सागर (मध्य प्रदेश). अक्सर सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश सागर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो शासन-प्रशासन की पोल खोलता है। यहां एक व्यक्ति की मौत को पूरे 21 साल हो गए। अभी भी मृतक के बेटे के मोबाइल पर उनके नाम का मैसेज आ रहा है। जिसमें लिखा है कि आपने भोजन किया की नहीं।

सरकारी कागजों में जिंदा है 21 साल पहले मृत युवक
दरअसल, गड़बड़ी का यह मामला सागर की 'दीनदयाल रसोई योजना' का है, जिसे नगर निगम संचालित कर रही है। यहां के कागजों में 21 साल पहले मृत हो चुका राजाराम चौरसिया जिंदा है। इसलिए उनके बेटे राजेश चौरसिया के मोबाइल पर आए मैसेज पर लिखा होता है कि ''दीनदयाल रसोई में भोजन करने और 10 रुपए का भुगतान प्राप्त होने व पुन: पधारे।'' जबकि हकीकत यह है कि इस योजना को चले कुछ ही महीने हुए हैं और मरे युवक को खाना भी खिला दिया।

Latest Videos

मैसेज भेजने वालों पर होगी कार्रवाई
मृतक के बेटे राजेश की शिकायत पर निगम के कर्मचारी मौके पर मुआयना करने के लिए गए। जिसके बाद मामले में पंचनामा बनाया गया। फिर कहीं जाकर प्रभारी अधिकारी सचिन मसीह ने बताया कि अब  'दीनदयाल रसोई योजना' के संचालक को इस मामले में नोटिस जारी किया जाएगा।

10 रुपए में मिलता है भरपेट खाना
बता दें कि कुछ दिन पहले सागर नगर निगम ने शहर के तीन जगहों पर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की है। इसमें गरीब लोगों को 10 रुपए में भोजन कराया जाता है। जिसके तहत हितग्राहियों के मोबाइल नंबर पर एक कूपन जारी होता है। जिसमें 5 रुपए की सब्जिडी दी जाती है। फिर युवक के मोबाइल पर धन्यवाद का मैसेज भेजा जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui