67 साल की प्रेमिका और 28 साल का प्रेमी, 6 साल से लिव इन में, मगर शादी नहीं करता चाहते, इसलिए पहुंचे कोर्ट

Published : Mar 27, 2022, 04:39 PM ISTUpdated : Mar 27, 2022, 04:45 PM IST
67 साल की प्रेमिका और 28 साल का प्रेमी, 6 साल से लिव इन में, मगर शादी नहीं करता चाहते, इसलिए पहुंचे कोर्ट

सार

67 साल की रामकली और 28 साल के भोलू मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं। आगे भी लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं और वे लिव-इन के पेपर्स को नोटराइज्ड करने के लिए ग्वालियर जिला कोर्ट पहुंचे। 

मुरैना। जिले में 67 साल की प्रेमिका और 28 साल का प्रेमी जोड़ा सुर्खियों में है। दोनों दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मगर दोनों शादी नहीं करना चाहते हैं और इसके लिए दोनों कचहरी में चक्कर काट रहे हैं। प्रेमी जोड़ा का कहना है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। उम्र मायने नहीं रखती है। वे एक साथ रहना चाहते हैं। इसके लिए ग्वालियर कोर्ट आए हैं। प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे लिव इन रिलेशनशिप के पेपर्स वैरिफाई करवा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, 67 साल की रामकली और 28 साल के भोलू मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं। आगे भी लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं और वे लिव-इन के पेपर्स को नोटराइज्ड करने के लिए ग्वालियर जिला कोर्ट पहुंचे। कपल का कहना था कि वे अपने रिश्ते को सर्टिफाई करना चाहते हैं। इसके साथ ही भविष्य के विवादों से भी बचना चाहते हैं। इसके लिए अपने दस्तावेजों को नोटरीकृत करवा रहे हैं। ग्वालियर कोर्ट में अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने कहा कि ऐसे जोड़ों को विवादों से बचने के लिए अपने लिव-इन रिलेशन की नोटरी मिल जाती है लेकिन ऐसे दस्तावेज कानूनी रूप में मान्य नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें-  रोंगटे खड़े कर देगी भोपाल की बेटी की कहानी: मां के 60 वर्षीय प्रेमी ने महीनों किया रेप

रामकली बोली- बच्चे नहीं, सहारा चाहिए
बता दें कि रामकली के पति जीवन लाल का 10 साल पहले निधन हो चुका है। बच्चे नहीं हैं। रामकली अकेले गुजर-बसर कर रही थी। इसी बीच, रामकली की नजदीकियां 6 साल पहले गांव के ही भोलू से बढ़ गईं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों के बीच 39 साल का गैप है। वकील ने जब दोनों की उम्र के अंतर को बताया तो रामकली का कहना था कि वह बच्चे पैदा करने के लिए शादी नहीं कर रही है। वह चाहती है कि इस उम्र में भोलू आदिवासी का उसे सहारा मिल जाए और समाज के ताने भी ना सुनना पड़े।

यह भी पढ़ें- बिहार में निर्भया जैसी दरिंदगी: होली खेलने निकली बच्ची से रेप, आखें फोड़ की हत्या, फिर न्यूड कर दफना दी लाश

समाज के डर से जयपुर चले गए
रामकली ने बताया कि वह कैलारस के कन्हार गांव की रहने वाली है। समाज को जवाब देने के लिए उन्होंने लिव इन में रहने के लिए दस्तावेज तैयार कराए। दोनों ग्वालियर से नोटरी तैयार करवाके जयपुर की कहकर निकल गए। उन्होंने कहा कि वहां मेहनत-मजदूरी करेंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में दिल दहला देने वाला मामला: दबंगों ने बंदूक की नोक पर किया रेप, सामने रोते-बिलखते रहे पति और बच्चे

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर