MP में Corona के नए वेरिएंट Omicron को लेकर अलर्ट, CM शिवराज ने बच्चों से लेकर स्कूल तक के लिए ये निर्देश दिए

कोरोनावायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (new variant omicron) को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP government) अलर्ट हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं। शिवराज ने एक महीने के अंदर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए प्रदेश आए लोगों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संक्रमितों को आइसोलेशन में रखने की बात कही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 10:18 AM IST

भोपाल। कोरोनावायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (new variant omicron) को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP government) अलर्ट हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं। शिवराज ने एक महीने के अंदर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए प्रदेश आए लोगों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संक्रमितों को आइसोलेशन में रखने की बात कही है। इसके अलावा स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलने के निर्देश दिए और कहा कि बच्चे स्कूल में पढ़ने सिर्फ 3 दिन ही जाएंगे। स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोविड के नए वेरिएंट के संबंध में आज बैठक कर कुछ फैसले किए हैं। हमने निर्देश दिए हैं कि एक महीने के अंदर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए जितने भी लोग प्रदेश में आए हैं, उनकी जांच करेंगे। अगर संक्रमित मिलते हैं तो उन्हें आइसोलेशन में रखेंगे। सीएम ने कहा- 18 साल के कम उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है, इसलिए कल से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। 6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे। अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चे स्कूल जाएंगे। ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू कर रहे हैं।

Latest Videos

100% क्षमता से स्कूल खोलने का फैसला वापस
मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के अफसरों के साथ बैठक की है। इसमें सरकार ने शत-प्रतिशत संख्या के साथ स्कूल खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। सीएम ने कहा है कि शत-प्रतिशत संख्या के साथ स्कूल खोलना ठीक नहीं है। उन्होंने अफसरों को केंद्र सरकार और डब्ल्यूएचओ के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे सभी यात्रियों को ट्रेस किया जाएगा जो संदिग्ध हैं, उन्हें आइसोलेट किया जाए। मुख्यमंत्री ने जिलों में सैंपल की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। सभी अस्पतालों में जरूरी दवाइयों का स्टॉक रखने और ऑक्सीजन प्लांट के संचालन पर निगरानी रखने को कहा गया है।

फिर चलेगा महाअभियान
मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अब तक 62 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज लग चुका है। लेकिन, अब सरकार इसकी संख्या बढ़ाने पर जोर देगी। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री 29 नवंबर को कमिश्नर कलेक्टर-कॉन्फ्रेंस में अफसरों से चर्चा करेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर को जिला क्राइसिस कमेटियों की बैठक भी बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं। सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर हटाई गई पाबंदियों को लेकर भी मुख्यमंत्री जिला क्राइसिस कमेटियों में चर्चा कर सकते हैं।

ओमीक्रॉन ने बढ़ाई टेंशन...
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत समेत कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन अब तक 8 देशों तक पहुंच गया है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, इजराइल, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और ब्रिटेन शामिल हैं। ब्रिटेन में रविवार को ही ओमिक्रॉन के 2 केस आए हैं। जर्मनी में भी इस वेरिएंट ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने 24 नवंबर को इस वेरिएंट की जानकारी दी थी। भारत ने 12 देशों के यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जांच अनिवार्य कर दी है। वहीं, अमेरिका 8 दक्षिणी अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।

शिवराज ने ये भी कहा...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर