
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने मां के डर से खौफनाक कदम उठा लिया। ये लड़का अपने घर की दोमंजिला छत से नीचे कूद गया, जिससे उसकी एक घंटे इलाज के बाद मौत हो गई। बता दें कि लड़के को उसकी मां ने नीचे बुलाने के लिए आवाज दी थी। इससे देर पहले उसकी गलतियों पर डांट लगाई थी। लड़के ने यह सोचा कि मां अब दोबारा बुलाकर डांट लगाएंगी और वह डर गया।
ये मामला इंदौर के तेजाजी नगर का है। यहां बिचौली मर्दाना क्षेत्र में स्थित ऋतुराज मल्टी में रहने वाले 14 साल के राघव ने मां की डांट के डर से घर की दूसरी मंजिला से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है। तब राघव घर की छत पर खेल रहा था, तभी उसकी मां ने आकर उसे डांटना शुरू कर दिया, जिससे राघव डर गया और वहीं बैठ गया। इसके बाद मां नीचे आने की कहकर चली गईं। थोड़ी देर बाद जब राघव नीचे नहीं आया तो मां ने फिर आवाज लगाकर नीचे आने को कहा तो वह इतना डर गया कि अपनी मल्टी की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन तुरंत उसे एमआइजी क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां एक घंटे इलाज चलने के बाद राघव की मौत हो गई। मामले में थाना एमआइजी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
डांटने और पिटाई के डर से छत से कूद गया बच्चा
बच्चे के नाना दयाल चाकरे बताया कि राघव को मां ने आवाज दी थी। वह डर के मारे छत से कूद गया था। जिससे उसके पैर और रीढ़ की हड्डी टूट गई। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां खजराना चौराहे के पास ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार, मां ने बताया था कि किसी कारण से बच्चे को डांट दिया था। इस पर वह डर गया था। उसे आवाज लगाई तो मारने का डर सताया और वह छत से कूद गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
केस- 2: 12वीं के छात्र ने फांसी लगाई
खजराना इलाके में पढ़ाई के तनाव के चलते 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम रुद्र पिता महेंद्र बक्शी (17) निवासी चेतन नगर है। पुलिस के अनुसार रूद्र कक्षा 12वीं का छात्र था। घटना के वक्त उसके पिता और बहन काम पर गए थे। घर में मां थी। रुद्र ने मां से कहा था कि वह कमरे में पढ़ाई करने जा रहा है। इसके बाद उसने फांसी लगा ली। रुद्र के पिता सिंचाई विभाग में नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के तनाव के चलते रुद्र ने यह कदम उठाया होगा।
केस- 3: युवक ने फांसी लगाकर जान दी
चंदन नगर थाना इलाके में मारुति पैलेस में रहने वाले 30 साल के संदीप पुत्र अच्छेलाल पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि संदीप की पत्नी और तीन बच्चे हैं। बुधवार रात पत्नी और बच्चे हॉल में सोए थे। संदीप अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह पत्नी उठी और चाय लेकर कमरे में गई तो संदीप फंदे पर लटका था। फिलहाल, घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। पत्नी के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।