सीहोर में हॉस्टल के रूप में हनुमान चलीसा का पाठ करने पर छात्रों को लगा जुर्माना, कॉलेज ने दिया ऐसा तर्क

यूनिवर्सिटी ने कहा कि बिना अनुमति सामूहिक आयोजन सही नहीं है। भले ही वह कमरे के अंदर हो या बाहर। छात्रों की पूजा से प्रशासन को कोई दिक्क नहीं है। छात्र अपने हॉस्टल में अकेले में पूजा कर सकते हैं। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 8, 2022 9:15 AM IST

सीहोर. सीहोर जिले के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज की तरफ से छात्रों से 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि सीहोर, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है। गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है औऱ इस मामले की जांच की जाएगी।  

गृहमंत्री ने कहा कि अगर हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे। उन्होंने जिला कलेक्टर को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा जारी नोटिस को वापस लेना पड़ेगा। छात्रों को समझाया जा सकता है लेकिन उनके ऊपर जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है।

Latest Videos

छात्रों के खिलाफ की गई थी शिकायत
दरअसल, सीहोर के वीआईटी के छात्रों ने हास्टल के रूम में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इस दौरान करीब 20 छात्र एक साथ हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे थे। छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चलीसा का पाठ करने की जानकारी मिलने पर कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी। इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने पाठ करने में अहम भूमिका निभाने वाले 7 छात्रों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद ये मामला सामने आया था। हालांकि अब इस मामले में सरकार भी एक्टिव हो गई है। 

क्या कहा कॉलेज प्रशासन ने
इस मामले में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि हम किसी की पूजा पाठ के खिलाफ नहीं हैं। अगर रूम में कोई छात्र अकेले या व्यक्तिगत रूप से पूजा करता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन बिना परमिशन के सामूहिक रूप से कोई भी पाठ नहीं कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें-  डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को जारी होगा लुकआउट नोटिस, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा केन्द्र को लिखेंगे पत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee