सार
मां काली पर विवादित बयान देने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। वहीं तृण मूल कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।
भोपाल. पूरे देशभर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार ने मां काली पर विवादित बयान देने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं अब मध्य प्रदेश के सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के बारे में कहाकि वे लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। वह इस मामले में जल्द ही केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रहे हैं।
जानिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर ऐसा क्या कहा...
दरअसल, काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बाद मंगलार को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि काली के कई रूप हैं, मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं मरते दम तक अपने बयान डटी रहूंगी।. मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां सिर्फ भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के इर्द-गिर्द घूमते रहेंगे। जो होगा देखा जाएगा। वह कई एफआईआर दर्ज होने के बाद भी महुआ अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं
सांसद के इस तरह बयान के बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने मां काली पोस्टर विवाद में एक्शन लेते हुए महुआ मोइत्रा पर भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन पर इसी के तहत भोपाल क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानिए आखिर क्या है काली फिल्म कंट्रोवर्सी
बता दें कि 2 जुलाई को निर्देशक लीना मणि मेकलाई ने अपनी एक डॉक्युमेंट्री फिल्म काली का एक विवादित पोस्ट ट्वीट किया था।, इस में पोस्टर में देवी मां काली को धूम्रपान करते और LGBTQ झंडा पकड़े हुए दिखाया गया था। लीना मणिमेकलाई के इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद छिड़ गया। र मंगलवार को दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मणिमेकलाई के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा TMC को बोलेंगी bye? काली पर बयान से क्यों खफा हैं ममता बनर्जी, Trinmool को क्यों किया Unfollow