
गुना. मध्य प्रदेश में होने वाला पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) अब अपने असली रंग में आ गया है। पहले और दूसरे चरण के नामांकन भरने (filed nomination panchayat chunav) की तारीख खत्म होने के बाद अब साफ हो गया है कि किस प्रत्याशी के सामने कौन है। इसलिए कैंडिडेट ने चुनाव जीतने के लिए अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच गुना जिले की एक ग्राम पंचायत से रोचक खबर सामने आई है, जहां चुनावी मैदान में सास-बहू एक दूसरे के खिलाफ किस्मत अजमा रही हैं। जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
घरवाले हैरान..किसको दें अपना वोट
दरअसल, पंचायत चुनाव का यह दिलचस्प मुकाबला बमोरी विधानसभा की इमझरा ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है। जहां पर गुना जिले की राजनीति में सक्रिय नेता और इस सीट से सरपंच रह चुके सत्येंद्र रघुवंशी की पत्नी और बहू ने चुनाव के लिए नामंकन भरा है। सास अनीता रघुवंशी और बहू नेहा रघुवंशी एक-दूसरे के खिलाफ सरपंच का चुनाव लड़ रही हैं। परिवार के लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि वह अपना वोट किसको दें।
पंचायत में हर जुंबा पर दोनों के नाम
बता दें कि सरपंच चुनाव की प्रत्याशी अनीता रघुवंशी और नेहा रघुवंशी दोनों ही गृहिणी हैं। दोनों को गांव के लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन कुछ सालों पहले नेहा बहू बनकर घर आई अब सास को टक्कर देने जा रही है। सोशल मीडिया से लेकर आस पास के कई गांवों में इस जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है।
इसी पंचायत से एक और सास-बहू की जोड़ी चुनावी मैदान में...
इमझरा ग्राम पंचायत इसलिए और चर्चा में बनी हुई है कि क्योंकि यहां से सास-बहू की एक और जोड़ी ने नामांकन भरा है। जहां सरपंच चुनाव के लिए बहू जूली रघुवंशी और उनकी सास भूरिया बाई एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। वहीं जूली के पति नितिन रघुवंशी राजनीति में सक्रिय हैं। अब देखना होगा की इन सास-बहू की दोनों जोड़ियों में कौन बाजी मारता है।
यह भी पढ़ें-MP Panchayat Election : बिजली बिल बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, जानिए क्या हैं नियम
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।