मासूमों की गवाही-'पुलिस अंकल पापा मम्मी की छाती पर बैठकर मार रहे थे' मां के शव के पास बैठे रहे बच्चे

लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद अब रोज कहीं ना कहीं से अपराध की खबरें भी सामने आने लगी हैं। जहां रेप और हत्या जैसे संगीन अपराध देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खौफनाक वारदात मध्यप्रदेश में हुई, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 12:40 PM IST / Updated: May 06 2020, 06:28 PM IST

सीहोर (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद अब रोज कहीं ना कहीं से अपराध की खबरें भी सामने आने लगी हैं। जहां रेप और हत्या जैसे संगीन अपराध देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खौफनाक वारदात मध्यप्रदेश में हुई, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया।

बच्चों के सामने मां की हत्या
दरअसल, वारदात मंगलवार रात सीहोर में हुई, जहां घर में सोते वक्त एक युवक ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। जब इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय आरोपी दो छोटे बच्चे सब चुपचाप देख  रहे थे।

मां और नानी की हत्या के गवाह बनी मासूम बच्ची
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा एक कमरे में आरोपी की पत्नी सुमन (26) लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी, वहीं दूसरे कमरे में उसकी सास लीलाबाई (46) का शव पड़ा था। सुमन के बाजू में उसके मासूम बच्चे भी बैठे हुए थे। जहां एक बच्ची ने पुलिस को बताया-पुलिस अंकल रात को पापा मम्मी की छाती पर बैठकर मार रहे थे और मम्मी रो रहीं थी। पुलिस ने बच्चों के बयान के आधार पर सुमन के पति राजमल राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।

कहीं इस वजह से तो नहीं हुई हत्या
पुलिस को दोनों महिलाओं के शव पर कुल्हाड़ी के घाव के निशान भी मिले हीं। ऐसे में यह बताया जा रहा कि आरोपी ने कुल्हाड़ी के जरिए मां-बेटी की हत्या की होगी। वहीं अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह अपराध अवैध संबंधों के चलते हुआ है। 

आरोपी बोला-हत्या वाली रात मैं घर पर नहीं था
एसपी समीर यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्ती ही इसका खुलासा होगा। वहीं आरोपी का कहना है कि वह हत्या वाली रात से एक दिन पहले से ही घर पर नहीं था, इसलिए मैंने यह अपराध नहीं किया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।