मासूमों की गवाही-'पुलिस अंकल पापा मम्मी की छाती पर बैठकर मार रहे थे' मां के शव के पास बैठे रहे बच्चे

लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद अब रोज कहीं ना कहीं से अपराध की खबरें भी सामने आने लगी हैं। जहां रेप और हत्या जैसे संगीन अपराध देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खौफनाक वारदात मध्यप्रदेश में हुई, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया।

सीहोर (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद अब रोज कहीं ना कहीं से अपराध की खबरें भी सामने आने लगी हैं। जहां रेप और हत्या जैसे संगीन अपराध देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक खौफनाक वारदात मध्यप्रदेश में हुई, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया।

बच्चों के सामने मां की हत्या
दरअसल, वारदात मंगलवार रात सीहोर में हुई, जहां घर में सोते वक्त एक युवक ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। जब इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय आरोपी दो छोटे बच्चे सब चुपचाप देख  रहे थे।

Latest Videos

मां और नानी की हत्या के गवाह बनी मासूम बच्ची
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा एक कमरे में आरोपी की पत्नी सुमन (26) लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी, वहीं दूसरे कमरे में उसकी सास लीलाबाई (46) का शव पड़ा था। सुमन के बाजू में उसके मासूम बच्चे भी बैठे हुए थे। जहां एक बच्ची ने पुलिस को बताया-पुलिस अंकल रात को पापा मम्मी की छाती पर बैठकर मार रहे थे और मम्मी रो रहीं थी। पुलिस ने बच्चों के बयान के आधार पर सुमन के पति राजमल राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।

कहीं इस वजह से तो नहीं हुई हत्या
पुलिस को दोनों महिलाओं के शव पर कुल्हाड़ी के घाव के निशान भी मिले हीं। ऐसे में यह बताया जा रहा कि आरोपी ने कुल्हाड़ी के जरिए मां-बेटी की हत्या की होगी। वहीं अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह अपराध अवैध संबंधों के चलते हुआ है। 

आरोपी बोला-हत्या वाली रात मैं घर पर नहीं था
एसपी समीर यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्ती ही इसका खुलासा होगा। वहीं आरोपी का कहना है कि वह हत्या वाली रात से एक दिन पहले से ही घर पर नहीं था, इसलिए मैंने यह अपराध नहीं किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा