64th National Rifle Shooting Championship: 25 नवंबर से हुनर दिखाएंगे देशभर के 4 हजार शूटर

भोपाल के बिशनखेड़ी में स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी (Madhya Pradesh Shooting Academy) में 25 नवंबर से 64वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिशनखेड़ी में स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी (Madhya Pradesh Shooting Academy) में 25 नवंबर से 64वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप (64th National Rifle Shooting Championship) का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के 4 हजार से अधिक शूटर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर तक होगा।

प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार के खेल विभाग और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। सिंधिया ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए शूटरों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जाएंगी। इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एनआरएआई ने एमपी शूटिंग अकादमी की मेजबानी स्वीकार की है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। यहां खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कमी नहीं होगी।

Latest Videos

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है शूटिंग एकेडमी

बता दें कि मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया गया है। सेंट्रल एयर कंडीशनिंग वाले इस एकेडमी में एक डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी, कॉन्फ्रेंस रूम, जिम हॉल, अत्याधुनिक डाइनिंग हॉल और किचन सहित अन्य सुविधाएं हैं। अकादमी के पास एक नया भवन है जिसे ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें

IND vs NZ T20: WC की हार को बदला जीत के जोश में, कीवियों के खिलाफ लगातार दूसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप

ये कैसी मां: पहले बच्चों से किया प्यार फिर हाथ से पिलाया पानी, अगले ही पल दोनों को मार डाला..खुद भी मर गई
    

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट