ड्यूटी से भागकर न जाने कहां गुम हो गया था जवान, अब नक्सली बोले-हमने इसे मारा

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के एक जवान की हत्या कर दी। उसकी लाश शुक्रवार सुबह बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर सड़क पर पड़ी मिली। जवान टेंशन के चलते अपनी ड्यूटी से भाग गया था। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी छोड़े। इसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली। बता दें कि नक्सली पुलिस के सघन सर्चिंग अभियान से बौखलाए हुए हैं। 

बीजापुर, छत्तीसगढ़. ड्यूटी पर तनाव के चलते भागे छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स(Chhattisgarh armed Force) के एक जवान की नक्सलियों ने हत्या कर दी। उसकी लाश शुक्रवार सुबह बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर सड़क पर पड़ी मिली। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी छोड़े। इसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली। गांववालों ने सुबह सड़क पर लाश पड़ी देखी, तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहले से ही जवान को तलाश रही थी। जवान की लाश के पास मिले पर्चे से पता चलता है कि इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है।

5 दिनों से गायब था जवान...
पुलिस के अनुसार मल्लूराम सूर्यवंशी मूलत: बिलासपुर का रहने वाला था। वो छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स(CAF) की पायनियर प्लाटून में पदस्थ था। वो किसी बात को लेकर तनाव में था। इसी के चलते 5 दिन पहले ड्यूटी से भाग खड़ा हुआ था। उसकी लाश बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा गांव में सड़क किनारे पड़ी मिली। जवान की धारदार हथियार से हत्या की गई। जवान के अचानक ड्यूटी से गायब हो जाने की जांच की जा रही थी। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल