सावधान रहिए: मोबाइल दे गया रोंगटे खड़े होने वाली मौत, पलक झपकते ही धड़ से अलग हुआ सिर..

 एक दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आई है। जहां  मोबाइल पर बात कर रहे बाइक सवार को ट्रक ने इस कदर रौंदा कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इतनी दर्दनाक मौत मिली कि उसको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

रीवा (मध्य प्रदेश). गाड़ी चलाते वक्त अक्सर लोग मोबाइल पर बात करते हैं और हादसा हो जाता है। इस वजह से कई लोगों की मौत तक हो जाती है। लेकिन फिर भी लोग कोई सबक नहीं लेते। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आई है। जहां  मोबाइल पर बात कर रहे बाइक सवार को ट्रक ने इस कदर रौंदा कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इतनी दर्दनाक मौत मिली कि उसको पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

धड़ से दूर जा फिका सिर
दरअसल, यह भीषण घटना रीवा जिले के  नेशनल हाईवे 30 पर कर्चुलियान थाने के पास हुआ। जहां गुरुवार दोपहर एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चला रहा था। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक सिर धड़ से दूर जा फिका। 

Latest Videos

हादसा इतना भयानक कि नहीं हो सकी पहचान
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और करीब 10 किलोमीटर ट्रक का पीछ कर उसे पकड़ लिया। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को अस्पताल में रखवा दिया है और परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-सावधान आप नहीं करें ऐसी गलती: यहां एक युवक की मोबाइल पर बात करते-करते हो गई मौत, पुलिस ने किया अलर्ट

सावधान आपके साथ भी सकता है ऐसा हादसा
बता दें कि इस तरह के राह चलते आए दिन लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन लोग फिर भी लापरवाही या अनदेखी कर देते हैं। ज्यादातर मामले वाहनों या फिर ट्रेन की चपेट में आने से हादसे होते हैं। इसलिए लोगों को बात करते वक्त एक जगह रुक कर बात करें। क्योंकि उनकी यह जरा सी लापरवाही बहुत बड़ी घातक हो सकती है।

यह भी पढ़ें-पूल पार्टी में शराब पीकर नाच रहीं थीं लड़कियां, एक लड़का आया तो फोड़ दिया सिर और तोड़े दांत..
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे