IPL से अमीर बना दूंगा...24 परिवारों को पोस्ट मास्टर ने बनाया कंगाल, लगाया 1 करोड़ का चूना

Published : May 25, 2022, 12:12 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 12:49 PM IST
IPL से अमीर बना दूंगा...24 परिवारों को पोस्ट मास्टर ने बनाया कंगाल, लगाया 1 करोड़ का चूना

सार

मध्यप्रदेश के बीना में क्रिकेट में सट्टा लगा कर पैसा कमाने के लालच में एक पोस्टमैन में 24 परिवारों के मेहनत की कमाई को बर्बाद कर दिया। 

भोपाल: खेल को हमेशा मनोरंजन और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ देखना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करते हैं और आईपीएल (Indian premier league) जैसी बड़ी लीग के मैच पर सट्टेबाजी कर पैसा कमाने का लालच करते हैं। इन दिनों सट्टेबाजी का यह खेल खूब फल-फूल रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश की बीना पुलिस ने एक पोस्टमैन (postman) को हिरासत में लिया, जिसने दो दर्जन परिवारों के 1 करोड़ रुपए को चंपत कर दिया और उस पैसों से आईपीएल में सट्टा लगा दिया।

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के जिले बीना का है, जहां के उप डाकघर के पोस्टमैन विशाल अहिरवार को बीना राजकीय रेलवे पुलिस ने 20 मई को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि उसने एफडी के नाम पर 24 परिवारों की मेहनत की एक करोड़ से ज्यादा की कमाई को आईपीएल के सट्टे में लगा दिया और पूरा पैसा डुबो दिए। पुलिस ने कहा कि आरोपी फर्जी एफडी खातों के लिए असली पासबुक जारी करके पिछले 2 साल से क्रिकेट में सट्टेबाजी कर पैसा लुटा रहा था।

सट्टेबाजी करने वाले की खैर नहीं
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 408 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी ने भी अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आगे की जांच के बाद उसके ऊपर और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। थाना प्रभारी अजय धुर्वे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

IPL का हाल
बता दें कि पिछले ढाई महीने से इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वां सीजन खेला जा रहा है। जिसमें 70 से ज्यादा मुकाबले हुए। इसका क्वालीफायर मैच मंगलवार 24 मई 2022 को खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, दूसरी ओर एलिमिनेटर-1 मुकाबला बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद जीतने वाली टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। उसमें से जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटल से टकराएगी।

ये भी देखें : RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन

IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी