महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचा राहुल गांधी का काफिला, बच्चों के साथ जमकर झूमे कांग्रेसी नेता

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफिला इंदौर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच गया है। उज्जैन पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय और हिंदू संस्कृति के तौर तरीकों से किया गया। 

उज्जैन(Madhya Pradesh). राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का काफिला इंदौर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच गया है। उज्जैन पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय और हिंदू संस्कृति के तौर तरीकों से किया गया। यात्रा सुबह 6 बजे इंदौर के सांवेर से शुरू हुई थी। राहुल गांधी आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन करेंगे उसके बाद वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा का उज्जैन के रास्ते में मयंक जाट ढाबे पर टी ब्रेक हुआ। यहां राहुल गांधी ने श्री राम कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल खरसौद खुर्द बड़नगर के बच्चों के साथ चाय-नाश्ता किया। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य को लेकर बात भी की। बच्चों के साथ राहुल गांधी,कमल नाथ और तमाम कांग्रेसी नेताओं ने डांस भी किया। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कन्याकुमारी से शुरू हुए आज 83 दिन हो गए हैं। मध्य प्रदेश में इस यात्रा का आज सातवां दिन है। राहुल गांधी आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी शाम 4:00 बजे महाकाल मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले राहुल दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र महावीर तपोभूमि भी पहुंचेंगे।  शाम 4:45 बजे समाजिक न्याय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

इस अंदाज में किया गया राहुल गांधी का स्वागत 
धार्मिक नगरी उज्जैन में राहुल गांधी का परंपरागत भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। कांग्रेस ने इसके लिए खास तैयारी की थी। करीब 200 बटुकों ने राहुल गांधी के पहुंचते ही स्वास्ति वाचन और मंत्र उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया। साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना भी हुई। राहुल गांधी दोपहर बाद बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। साथ ही बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें...

75 साल के बूढ़े पीपल की बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा, जानें कैसे 15 किमी दूर लहलहाएगा बस्ती का बुजुर्ग पेड़

राजस्थान में चल रही ज़ुबानी जंग पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- गहलोत और पायलट दोनों ही पार्टी के अंग

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts