दास्तान- ए- शायरी में शबाना आज़मी होंगी आज की मेहमान

मशहूर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी रविवार शाम पाँच बजे मंजुल पब्लिशिंग हाउस के इंस्टाग्राम पेज @manjulpublishinghouse पर चल रही लाइव सत्रों की श्रंखला 'दास्तान-ए-शायरी' की आठवीं कड़ी में फ़िल्म, शायरी और दीगर मसलों पर चर्चा करेंगी।

भोपाल। मशहूर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आज़मी रविवार शाम पाँच बजे मंजुल पब्लिशिंग हाउस के इंस्टाग्राम पेज @manjulpublishinghouse पर चल रही लाइव सत्रों की श्रंखला 'दास्तान-ए-शायरी' की आठवीं कड़ी में फ़िल्म, शायरी और दीगर मसलों पर चर्चा करेंगी। फ़िल्म और टीवी जगत की जानी-मानी पत्रकार अतिका फ़ारूक़ी उनसे गुफ़्तुगू करेंगी। 


'दास्तान-ए-शायरी' की नौवीं कड़ी में सोमवार शाम सात बजे हिंदी फिल्म निर्माता और कवि मनीष मूंदड़ा तथा जाने-माने चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा श्री मूंदड़ा के पहले कविता संग्रह 'कुछ अधूरी बातें मन की' की चुनिंदा रचनाओं पर चर्चा करेंगे। मनीष मूंदड़ा का 2015 में 'आँखों देखी' से शुरू हुआ फ़िल्मी दुनिया का सफ़र एक मुकाम हासिल कर चुका है। उनकी चार फिल्में 'मसान', 'धनक', 'कड़वी हवा' और 'न्यूटन' नैशनल अवॉर्ड के लिए भी चुनी जा चुकी हैं।  

Latest Videos

दास्तान-ए- शायरी का समापन मंगलवार शाम आठ बजे होगा। अंतिम कड़ी में अतिका फ़ारूक़ी उर्दू अदब के सर्वश्रेष्ठ रूमानी शायरों पर चर्चा करेंगी। फ़िल्म पत्रकारिता के अलावा साहित्य जगत में भी अतिका ने अपना लोहा मनवाया है। उनकी लिखी हुई कविताएँ और कहानियाँ कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand