भोपाल में ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, मुख्यमंत्री को देखते ही छतों और बालकनी पर आ गए लोग, देखिए अनोखा Video

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए ठेले पर हाथ ठेला निकले। उन्होंने बच्चों के लिए तरह-तरह के खिलौने जुटा रखे थे। जिसने भी सीएम का यह अंदाज देखा वह देखता ही रह गया।

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। समय-समय पर उनकी अनोखी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अब सीएम शिवराज राजधानी भोपाल में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौना लेकर ठेला लेकर निकले। सीएम ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जन-सहयोग से खिलौने जुटाने का अभियान शुरू किया है। जिसके तहत वह जनता के बीच हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने जुटा रहे हैं।

सीएम के साथ मौजूद मंत्री और अफसर
दरअसल, मुख्यमंत्री मंगलवार शाम राजधानी के अशोका गार्डन इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहे पर ठेला लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने ठेले पर बच्चों के लिए कई सारे खिलौने जमा किए हुए थे। इस दौरान सीएम के साथ इलाके के विधायक यानि चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग भी साथ थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निजी अफसर व सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे।

Latest Videos

मुख्यमंत्री को देखते ही लोग अपनी छतों और बालकनी पर आ गए
बता दें कि जैसे ही लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन को बच्चों के खिलौने के साथ ठेला चलाते हुए देखा तो वह अपनी छतों और बालकनी पर आकर देखने लगे। वहीं कुछ लोगों ने अपने घरों और बाजार से खरीदकर सीएम को खिलौने भी दिए। सीएम ने अपने इस अभियान को 'एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी' नाम दिया है। जिसके तहत आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी चीजें जन-सहयोग से जुटा रहे हैं।

 अक्षय कुमार ने भी की मदद की पेशकश
सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा-प्रिय भांजे, कुशाग्र और अव्यान अग्रवाल आपकी इस अमूल्य भेंट के लिए बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद! अब नन्हें हाथों ने यह बीड़ा उठा लिया है, तो मुझे विश्वास है कि मेरे किसी भी भांजे-भांजी का बचपन खिलौनों के अभाव में नहीं बीतेगा। मेरे बच्चों, हमेशा खुश रहो! मुख्यमंत्री के इस अभियान में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सहयोग किया है। सीएम ने कहा-अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।

सीएम के इस अभियान पर तेज हुई राजनीति
वहीं मुख्यमंत्री जैसी ही हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेकर अभियान शुरूआत की तो इस पर भी राजनीति तेज हो गई है। सीएम से एक दिन पहले ही कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री और भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंत्री पीसी शर्मा ने भी ठेले पर खिलौने जमा कर बच्चों को बांटे। साथ राज्य सरकार पर इसको लेकर कमेंट्स भी किए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News