मध्यप्रदेश में शिवराज और उमा भारती की तकरार के बीच नजर आ रही नई केमिस्ट्री, CM का दीदी पर यूं उमड़ा प्यार

बीते दिनों मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच टकराव बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे थे। जहां दोनों नेता खुलकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे। लेकिन अब अचानक उनके बीच सोशल मीडिया पर नई केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जहां CM ने कहा- दीदी से कई बार मां का प्यार भी मिलता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 5:02 AM IST / Updated: Apr 10 2022, 10:41 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बीच नई केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले जहां दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। अब दोनों के बीच प्यार उमड़ा है।  दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ की है। 

CM ने कहा- दीदी से कई बार मां का प्यार भी मिलता है
दरअसल, एक सप्ताह पहले ही 4 अप्रैल को उमा भारती ने सीएम शिवराज के रिश्ते को लेकर ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब तो भाई शिवराज ने तो अनबोला ही कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने लिखा- उमा भारजी जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। उमा जी केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं।

उमा भारती बोलीं-मुझे शिवराज जी का फोन आ गया...
वहीं मुख्यमंत्री से नाराज चल रही हैं उम भारती ने ट्वीट कर कहा-मुझसे यह भूल हो गई कि मैं आप सबसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैंने शिवराज जी से मीडिया के माध्यम  से संवाद होने की स्थिति के बारे में आप सबको जानकारी दी तो मुझे तुरंत ही शिवराज जी का फोन आ गया। शिवराज का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती।

कुछ दिन पहले ही उमा भारती ने बयां किया था दर्द
बता दें कि पिछले सप्ताह सोमवार को ही उमा भारती ने ट्वीट कर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लेकर अपना दर्द बयां किया था।  उन्होंने लिखा-आदरणीय मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे। अब बात बाहर आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है।

शिवराज की इस बात पर गुस्सा हो गई थीं दीदी
उमा भारती शराबंदी को लेकर मध्य प्रदेश में मुहिम चला रही हैं। वह शासन-प्रशासन से लेकर इसको लेकर गुहार लगाती हुई नजर आती हैं। वह जब कभी भी कहीं जाती तो यह मुद्दा जरूर उठाती हैं। जिसका जवाब सीएम शिवराज ने कुछ दिन पहले उज्जैन में आयोजित गौरव दिवस में दिया था। सीएम ने कहा था कि  दुकान बंद होने से अगर शराब बंद हो  जाती तो इसको मैं पहले ही और एक दिन में कर देता। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
 

Share this article
click me!