
शहडोल (मध्य प्रदेश). पिछले दिनों दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस के बाद रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से इसी तरह की शॉकिंग वारदातें सामने आ रही हैं। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक ऐसी ही घटना हुई है, जिसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पहले से तो बेरहमी से हत्या की। इसके बाद कुल्हाड़ी से शव से सिर और धड़ अलग-अलग कर जंगल में गाड़ दिए। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेवफाई के शक में पत्नी के किए 2 टुकड़े
दरअसल, यह दर्दनाक घटना शहडोल जिले के करोंदिया गांव की है। यहां के निवासी राम किशोर पटेल ने अपनी पत्नी सरस्वती पटेल की हत्या की है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी को शक था कि उसकी बीवी का कहीं अफेयर चल रहा है। इतना ही नहीं उसे पता चल गया था कि पत्नी का अवैध संबंध है। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया। मर्डर करने के बाद आरोपी फरार हो गया।
एक जगह मिला धड़ तो दूसरी जगह गड़ा था सिर
जब काफी दिनों तक पति-पत्नी का कोई पता नहीं चला तो आरोपी के छोटे भाई ने भैया और भाभी की 13 नंवबर को पुलिस में गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो जांच के दौरान गांव के पास जंगल से एक महिला के कपड़े मिले। जिसके बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया तो सिर एक जगह दबा हुआ मिला। कुछ दूर पर महिला का बाकी का धड़ मिला। जब उसकी पहचान की गई तो पता चला कि यह लाश सरस्वती नाम की महिला का है। जिसकी शिकायत उसके देवर ने दर्ज कराई थी।
एक साल से घर से बाहर गया पति लौटा तो...
अब पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले हैवान पति क राम किशोर को नरसिंहपुर जिले के करेली इलाके से गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने जुर्म कबूलते हुए कहा कि वह काम के चलते मजूदरी करने के लिए एक साल से राज्य से बाहर गया हुआ था। दिवाली पर जब वो अपने घर लौटा था, उसके बाद उसे पता चला कि पत्नी का किसी दूसरे पुरुषों के साथ अवैध संबंध था, बस इसी चरित्र पर संदेह के चलते वारदात को अंजाम दिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।