मध्यप्रदेश के इटारसी में ससुरालवालों ने अपने दामाद के कपड़े उतारकर और चप्पल-जूते की माला पहनाकर जुलूस निकाला। चेहरे से लेकर सिर से लेकर मुंह पर गोबर पोत दिया। बस उसकी ये गलती थी कि वो अपनी पत्नी को लेने पहुंच गया था।
नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक दामाद का ससुरालवालों ने ऐसा स्गावत किया जो शायद ही किसी ने कहीं देखा और सुना होगा। जिसने भी ये देखा वो देखता ही रह गया। यहां सबसे पहले तो दामाद को अर्धनग्न किया। इसके बाद सिर और मुंह पर गोबर लपेट दिया गया। फिर उसे जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में डीजे पर जुलूस निकाला। साथ ही पूरे रास्तेभर उसकी पिटाई की गई। छोटे बच्चे से लेकर बुर्जर्ग तक ने इस दौरान अपने हाथ साफ किए।
बस दामाद की इतनी सी गलती थी...
दरअसल, यह मामला नर्मदापुरम जिले के माखननगर क्षेत्र के टांगाना गांव का है। जहां मंगलवार रात विवेक नाम का युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा हुआ था। दमाद की गलती यह थी कि वह ससुरालवालों के मना करने के बाद भी पत्नी साथ ले जाने की जिद करने लगा। बस इसी बात पर उसका विवाद हो गया। इसके बाद ससुर और साले ने कपड़े उतरवाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। फिर पूरे गांव के साथ मिलकर उसके साथ ऐसा सलूक किया गया।
दामाद ने पुलिस को शिकायत कर बताई पूरी कहानी
इस शर्मनाक घटना के बाद युवक ने अपने ससुरालवालों और पूरे गांव के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। विवेक ने पुलिस को बताया कि पहले तो गाली गलौज की, इसके बाद उसके हाथ बांधकर कपड़े उतार दिए। फिर सिर व चेहरे पर गोबर लगाया। ससुर-साले के अलावा रिश्तेदार सरपंच और गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसेक बाद उसे जूते चप्पल की माला पहनाई। डीजे बुलाकर गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान ससुराल वाले उसे लाठियों से पीटते रहे। मामले की जांच कर रहे एएसआई, एमएस भट्टी ने बताया कि युवक की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही बीवी ने साथ रहने से कर दिया इनकार
बता दें कि पीड़ित युवक मूल रूप से नर्मदापुरम जिले के सेंधरवाड़ा गांव का रहने वाला है। 8 दिसंबर 2021 को टांगना गांव की सुमन से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है। इसी बीच नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने की वजह से वह मायके चली गई। फिर उसने वापस आने से मना कर दिया। इसके बाद भी वह मंगलवार रात को पत्नी को लेने ससुराल पहुंच गया। तो ससुराल वालों ने पत्नि को भेजने से मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तुम हमारी बेटी के साथ मारपीट करते हो, दहेज की मांग करते हो, इसलिए अब हमारी बेटी तुम्हारे साथ नहीं जाएगी। बस देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया।