कई बार कहने के बाद भी बाइक में आई खराबी को डीलर ने नहीं किया दूर, नाराज युवक ने एजेंसी के सामने फूंक दी गाड़ी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक के कारनामे से हड़कंप मच गया। दरअसल युवक ने अपनी नई बाइक को एजेंसी के सामने ही बीच रोड पर खडी कर उसमें आग लगा दी। जिससे आसपास हड़कंप मच गया।

ग्वालियर(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक के कारनामे से हड़कंप मच गया। दरअसल युवक ने अपनी नई बाइक को एजेंसी के सामने ही बीच रोड पर खडी कर उसमें आग लगा दी। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। पेट्रोल टैंक फटने के डर से आसपास के दुकानदार दुकानें छोड़ कर भागने लगे। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया। हांलाकि तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। 

मामला ग्वालियर के भीड़-भाड़ वाले इलाके सिटी सेंटर के सामने का है। सिटी सेंटर में स्थित एक बाइक एजेंसी से संजीव खान नाम के युवक ने एक बाइक 5 दिन पूर्व खरीदी थी। बताया जा रहा  है कि बाइक खरीदने के बाद ही उसके शॉक अब्सोर्बर में आवाज आ रही थी। वह कई बार एजेंसी पर आकर ये समस्या बता चुका था। लेकिन एजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारी उसकी समस्या का समाधान ही नहीं कर पाए। 

Latest Videos

नाराज होकर युवक ने आग के हवाले कर दी बाइक 
कई बार एजेंसी पर आकर समस्या बताने के बाद भी एजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारी उसकी समस्या का समाधान ही नहीं कर पाए। शनिवार दोपहर युवक बाइक लेकर एक बार फिर एजेंसी पहुंचा। लेकिन कर्मचारियों ने उसकी समस्या का समाधान नहीं किया। इससे गुस्से में आकर संजीव खान अपनी बाइक को एजेंसी से बाहर लाया और सामने चौराहे पर खड़ा कर दिया। इसके बाद बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद संजीव खान अपने साथी के साथ मौके से भाग गया।

आग लगते ही मची भगदड़
बाइक में आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई। लेकिन लोगों में डर पैदा हो गया कि कहीं टैंक न फट जाए। इसलिए लोग आसपास छिपते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन कुछ कदमों की दूरी पर फायर ब्रिगेड स्टेशन होने के बाद भी दमकल वाहन नहीं आ सका। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ प्रयास करके आग पर काबू पाया, तब लोगों की जान में जान आई। हालांकि, बाइक तब तक पूरी तरह जल चुकी थी।

इसे भी पढ़ें...

इससे शर्मनाक कुछ भी नहींः 92 साल की बुजुर्ग के साथ की हैवानियत, दर्द से कराहते जंगल में पड़ी रही महिला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts