MP में 3 पत्रकारों की मौत, मरने से 3 घंटे पहले FB पर लिखा था-'राम नाम सत्य है', CM शिवराज ने लिखी भावुक पोस्ट

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हुए सड़क हादसे में तीन पत्रकरों की मौत हो गई। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताया है। तीनों एक ही बाइक से चल रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने उनको टक्कर मार दी।
 

रायसेन. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां तेज रफ्तार में आ रहे भूसे के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन पत्रकरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे पर प्रदेश  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताते हुए भावुक बात कही है। वहीं मरने से तीन घंटे पहले एक पत्रकार ने फेसबुक पर किए पोस्ट में 'राम नाम सत्य है' लिखा था। दुखद बात यह है कि संयोग ऐसा हुआ की सच में राम नाम सत्य हो गया।

टक्कर इतनी भयानक की हवा में दूर जा फिकी बाइक
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट सोमवार रात 10 बजे रायसेन जिले के भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र में हुआ। जैसे ही तीनों पत्रकार बाइक से लामाखेड़ा मोड की तरफ क्रॉस हुए तो सामने से आ रहे एक भूसे के ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की  उनकी बाइक बेकाबू होकर दूर जा फिकी। वहीं तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव बरामद कर अस्पताल भेजे। तीनों की पहचान राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित के रुप में हुई।तीनों मृतक पेशे से पत्रकार थे, वहीं राजेश शर्मा  विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष थे, तो वहीं सनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित भी प्रेस क्लब से जुड़े थे और पत्रकारिता करते थे। तीनों भोपाल से विदिशा अपने घर बाइक (एमपी 40 एमएन 8640) से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। 

Latest Videos

हदासे से पहले लिखा थी इमोशनल पोस्ट
दुखद बात यह है कि संयोग बस सुनील शर्मा ने हादसे से तीन घंटे पर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था- 'व्यक्ति अकेले ही पैदा होता है और अकेले ही मरता है और वह अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भोगता है और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग में जाता है जय जय श्री राम राम नाम सत्य है।

सीएम शिवराज ने 4-4 लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा
इस घटना की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गहरा दुख जताया है। साथ ही लिखा-विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार साथी  सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
तीनों के परिवार स्वयं को अकेला न समझें, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी।


यह भी पढ़ें-एक थप्पड़ ने पूरे राजस्थान को हिला दिया, किसी को चांटा मारने से पहले सौ बार सोच लेना...3 भाइयों की मौत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi