मध्य प्रदेश की ये महिला सिर्फ 200 रुपए में बन गई लखपति, रातोंरात पलटी ऐसी किस्मत की मजदूर से बनी मालकिन

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक महिला मजदूर की किस्मत हीरे की तरह चमक गई। रातोंरात सिर्फ 200 रुपए खर्च कर वह लखपत बन गई। क्योंकि उसे 2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 2:59 AM IST

पन्ना (मध्य प्रदेश). कहते हैं कब और कहां आपकी किस्मत चमक जाए यह कोई नहीं कह सकता है। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के पन्ना से सामने आया है। जहां एक महिला को  2.08 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है, जिससे वह रातोंरात लखपति बन गई है। सिर्फ 200 रुपए में उसने खदान किराए से ली थी, जिसमें उसे 10 लाख रुपए का हीरा मिला है।

4×4 मीटर खदान में मिला बेशकीमती हीरा
दरअसल, लखपति बनने वाली यह महिला चमेली देवी है, जो पन्ना के इटवां कला में रहती है। महिला ने बताया कि 3 माह पहले 23 फरवरी को उसने  कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी कराया था। यह खदान 4×4 मीटर की थी, जिसके लिए उसने 200 रुपए दिए थे। जब मंगलवार को मैंने खदान से मिट्टी हटाई तो यह हीरा पड़ा मिला। हीरे मिलने की कुशी में पूरा परिवार जश्न मना रहा है। महिला ने कहा-कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से मेरी किस्मत बदल जाएगी। अभी तक लोगों को हीरे मिलते सुना और देखा था। लेकिन जब मुझे हीरा मिला तो यकीन ही नहीं हुआ।

Latest Videos

हीरे से मिले पैसे से नया घर बनाएगी चमेली बाई
महिला ने बताया कि 2.08 कैरेट का उज्ज्वल किस्म के इस हीरे को उसके पति को हीरा कार्यालय जाकर हीरा जमा करा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि चमेली को हीरे की नीलामी होने के बाद पैसा मिलेगा।  इस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। जिसके बाद चमेली बाई को करीब 8 से 10 लाख रुपए मिलेंगे। चमेली ने बताया कि इससे मिलने वाले पैसे से वह प्लाट खरीदकर अपना घर बनाएंगी। क्योंकि वह 10 साल से पन्ना में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। लेकिन अभी तक मकान नहीं बनवा पाई। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने हीरा खदान का पट्‌टा लिया था। उन्हें हीरा मिल गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?