Malik vs Wankhede: नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े से पूछा- क्या ड्रग्स के धंधे में आपकी साली भी शामिल है?

आर्यन ड्रग्स केस (Aryan khan Druges case) में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) आमने-सामने हैं। मलिक लगातार समीर वानखेड़े को घेर रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी की बहन पर ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने समीर से सवाल पूछे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2021 7:01 AM IST / Updated: Nov 08 2021, 12:54 PM IST

मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Druges Case) में दिल्ली (Delhi) से लेकर मुंबई (Mumbai) तक हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) रोजाना नए नए आरोपों के साथ दावे कर रहे हैं। अब मलिक ने एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े (Sameer Wankhede) से सवाल पूछा है। मलिक ने ट्वीट कर समीर वानखेड़े से पूछा है कि क्या आपकी साली भी ड्रग्स के धंधे में शामिल है? नवाब मलिक का दावा है कि समीर वानखेड़े की साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर (Harshada Deenanath Redkar) के खिलाफ पुणे की अदालत में ड्रग्स का केस चल रहा है। अब इस मुद्दे पर नवाब ने समीर से जवाब मांगा है। इस आरोप पर समीर की सफाई भी आ गई है।

नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए समीर वानखेड़े से पूछा- ‘समीर दाऊद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स व्यवसाय में शामिल है? आपको इस जवाब का जवाब जरूर देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे की अदालत में लंबित है।’ उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये इसका सबूत है। मलिक ने कुछ स्क्रीनशॉट अटैच किए हैं, जिसमें एक केस का जिक्र है। जिन स्क्रीनशॉट्स को नवाब मलिक ने शेयर किया है वह कुछ वक्त पहले से ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हर्षदा रेडकर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर की बहन हैं।

Latest Videos

 

समीर वानखेड़े की सफाई आई
नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की सफाई भी आ गई है। उन्होंने कहा कि यह केस साल 2008 का है। उस वक्त वह NCB का हिस्सा भी नहीं थे। उन्होंने क्रांति रेडकर से साल 2017 में शादी की है, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

समीर के पिता ने किया है मानहानि का केस
बता दें कि नवाब मलिक मुंबई क्रूज पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस को शुरुआत से फर्जी बता रहे हैं। इस मामले में वह NCB के मुंबई के जोनल जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।  इस बीच, लगातार हमलों के बाद समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ 1.2 करोड़ के मानहानि का केस ठोका है। आज इस मामले की सुनवाई भी है। समीर के पिता ने आरोप लगाया है कि नवाब ने उनके परिवार के बारे में मीडिया में गलत बातें कहीं हैं। यह भी कहा गया है कि नवाब मलिक के आरोपों की वजह से समीर की बहन यासमीन का करियर खराब हो गया। यासमीन पेशे से वकील हैं।

13 साल से कोर्ट में पेंडिंग है केस
नवाब मलिक के सबूत के मुताबिक, हर्षदा के खिलाफ 14 जनवरी 2008 को पुणे में ड्रग ट्रैफिकिंग का केस दर्ज हुआ था। पिछले 13 साल से यह मामला कोर्ट में पेंडिंग है। इसकी अगली सुनवाई 18 मार्च 2022 को होगी। समीर वानखेड़े और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर की शादी साल 2016 में हुई थी। यह मामला दोनों की शादी से कई साल पहले का है।

मलिक ने अब तक वानखेड़े पर ये 8 आरोप लगाए...

Malik vs Wankhede: खुला दाढ़ी वाले का राज, नवाब बोले- क्रूज पर था फैशन टीवी का हेड कासिफ, सेक्स रैकेट भी चलाता 

Malik Vs Wankhede: मलिक बोले- देखते हैं कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है, निजी सेना को बेनकाब करेगा

नवाब मलिक के दामाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत के खिलाफ याचिका दाखिल करेगी NCB

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां