अयोध्या फैसले पर बोले राज ठाकरे, 'देश में राम मंदिर के साथ राम राज्य भी आना चाहिए'

दूसरी तरफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- "मैं आज बहुत खुश हूं, राम मंदिर के लिए दिए कार सेवकों का बलिदान और संघर्ष खाली नहीं गया। जल्द से जल्द राम मंदिर बनना चाहिए। मेरी इच्छा है कि देश में राम मंदिर के साथ राम राज्य भी आना चाहिए। "

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 12:33 PM IST / Updated: Nov 09 2019, 07:57 PM IST

मुंबई. अयोध्या में राम जन्मभूमि और मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ले दिया है। इस फैसले पर विरोधी पक्ष सहित देश भर से सम्मान जता रहे हैं। इस पर अब महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी बयान दिया है। "उद्धव ठाकरे ने कहा- आज का दिन हिंदुस्तान के इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा। सभी ने फैसले का सम्मान किया। मैं खुद 24 नवंबर को अयोध्या जाउंगा।"

उद्धव ने लालकृष्ण आडवाणी से मिलने की भी बात कही। उन्होंने कहा- "मैं आडवाणी से मिलूंगा और उन्हें बधाई दूंगा। उन्होंने बहुत साल पहले इस दिन के लिए रथ यात्रा निकाली थी। आडवाणी से मिलकर मैं उनका आ्रशीर्वाद लूंगा।"

दूसरी तरफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- "मैं आज बहुत खुश हूं, राम मंदिर के लिए दिए कार सेवकों का बलिदान और संघर्ष खाली नहीं गया। जल्द से जल्द राम मंदिर बनना चाहिए। मेरी इच्छा है कि देश में राम मंदिर के साथ राम राज्य भी आना चाहिए। "

पूरे 163 साल से चल रहे अयोध्या राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर शनिवार 9 नवंबर को फैसला आया। सुप्रीम कोर्ट ने 1,045 पन्नों के पेज में मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देते हुए राम मंदिर निर्माण के आदेश दे दिए हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए और तीन महीने में अपनी योजना सौंपे। 

Share this article
click me!