किरीट सोमैया व पत्नी मेधा ने संजय राउत पर किया 100 करोड़ की मानहानि का दावा, बोले-इस पैसे से किया जाएगा यह काम

बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनकी पत्नी मेधा किरीट सोमैया पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बीते दिनों सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इस मामले में किरीट दंपत्ति ने संजय राउत के खिलाफ केस भी किया था। 
 

Dheerendra Gopal | Published : May 23, 2022 3:10 PM IST / Updated: May 23 2022, 10:01 PM IST

मुंबई। बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शिवसेना प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। सोमैया दंपत्ति ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया। राउत ने सोमैया दंपत्ति पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।

किरीट सोमैया पर लगाया था शिवसेना प्रवक्ता ने आरोप

Latest Videos

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मेधा किरीट सोमैया और उनके पति पर मीरा-भयंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में ₹ 100 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। संजय राउत के आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया था। 

किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, "मेधा किरीट सोमैया ने शिवसेना संजय राउत के खिलाफ आज मुंबई उच्च न्यायालय में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया।" बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि उन्हें मानहानि का पैसा नहीं चाहिए, लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों में करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत को जवाब देना होगा।

मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज कराया 

इस महीने की शुरुआत में, मेधा किरीट सोमैया ने श्री राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी कि आरोपी ने मीडिया में शिकायतकर्ता के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और अनुचित बयान दिया है। मेधा किरीट सोमैया ने शिकायत किया है कि आरोपी संजय राउत मराठी समाचार पत्र "सामना" के कार्यकारी संपादक हैं और एक राजनीतिक दल शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता भी हैं। संजय राउत ने 16 अप्रैल, 2022 के आसपास और उसके बाद मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और अनुचित शरारती बयान दिए। मीडिया में उस बयान को विभिन्न माध्यमों से जनता में प्रकाशित व प्रसारित किया गया था। वह दुर्भावनापूर्ण बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल थे।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी विस्मया, गवर्नमेंट जॉब वाले पति ने दहेज की लालच में कर दिया सबकुछ खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma