तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती? एमबीए कॉलेज के बाहर प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा और एक झटके में गले को...

Published : May 23, 2022, 07:53 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 10:00 PM IST
तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती? एमबीए कॉलेज के बाहर प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा और एक झटके में गले को...

सार

औरंगाबाद एक बिजनेस स्कूल में एकतरफा प्यार खौफनाक मोड़ पर पहुंचा दिया। युवक को लड़की का इनकार नागवार लगा और उसने कैंपस के बाहर युवती के साथ वह सलूक किया जिससे सुनकर किसी की रूह कांप जाए।   

नासिक। प्यार न करने की सजा एक युवक ने एक लड़की को खौफनाक तरीके से दी। लड़की से युवक ने प्यार न करने का कारण पूछा और फिर उसकी गला काट दी। कथित प्रेमी को युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपनी बहन के घर पर हत्या के बाद चला गया था। मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद की है। पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल लव स्टोरी से पर्दा उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में देवगिरी कॉलेज में युवक शरण सिंह सेठी पढ़ाई करता था। उसके ही कॉलेज में 18 वर्षीया सुखप्रीत कौर भी बीबीए कर रही थी। सुखप्रीत कौर उर्फ कशिश प्रीतपाल सिंह ग्रंथी को 20 वर्षीय शरण सिंह सेठी पसंद करने लगा। लेकिन लड़की उसे भाव नहीं देती थी। पागलों की तरह शरण सिंह सेठी, कशिश के पीछे पड़ा रहता था। 

कशिश ने कर दिया प्रेम से इनकार

शरण सिंह सेठी के प्रेम को कशिश प्रीतपाल सिंह ने इनकार कर कर दिया। कशिश का इनकार सेठी को नागवार लगा। उसने इनकार को दिल पर ले लिया। और फिर उससे बदला लेने की ठानी

पूछा मुझसे प्यार क्यों नहीं करती और...

कॉलेज के बाहर एक दिन सेठी ने कशिश प्रीतपाल सिंह को पकड़ लिया। उसने उससे पूछा कि वह उससे प्यार क्यों नही करती है? लड़की पर गुस्सा खाए सेठी ने उसके साथ दुव्यर्वहार करना शुरू कर दिया। गुस्से में युवक ने लड़की का गला काट कर हत्या कर दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। 

वेदांत थाने में केस हुआ दर्ज

कशिश प्रीतपाल सिंह की हत्या का केस औरंगाबाद जिले के वेदांत थाने में दर्ज हुआ। रविवार को पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने आरोपी युवक शरण सिंह सेठी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया। पुलिस टीम ने नासिक के लासलगांव के श्री गणेशनगर इलाके में सेठी को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी विस्मया, गवर्नमेंट जॉब वाले पति ने दहेज की लालच में कर दिया सबकुछ खत्म

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी