मुंबई की सड़कों पर उतरे भाजपाईयों ने कहा-उद्धव और महाअघाड़ी अंबेडकर और हिंदू देवताओं के अपमान पर मांगे माफी

भारतीय जनता पार्टी ने यह विरोध प्रदर्शन मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों में किया। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह महा विकास अघाड़ी के नेताओं को कोसा और माफी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की है।

BJP protest march in Mumbai: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मुंबई की सड़कों पर मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे भाजपाइयों ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के नेता मुंबई की जनता से डॉ.अंबेडकर और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर माफी मांगे। एमवीए के नेताओं ने जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। डॉ.अंबेडकर के जन्मस्थान पर बयान देकर भ्रम पैदा की है।

मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?

Latest Videos

विरोध मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने हिंदू देवी-देवताओं और संतों का अपमान किया है। खुद को हिंदूवादी पार्टी का मुखिया बताने वाले उद्धव ठाकरे हिंदू देवताओं के अपमान पर चुप हैं। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने डॉ.अंबेडकर के जन्मस्थान को लेकर लोगों के मन में भ्रम पैदा किया है। बीजेपी ने कहा कि हिंदुओं का अपमान करने पर उद्धव ठाकरे माफी मांगे और संजय राउत व सुषमा अंधारे पर कार्रवाई करें। 

भारतीय जनता पार्टी ने यह विरोध प्रदर्शन मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों में किया। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह महा विकास अघाड़ी के नेताओं को कोसा और माफी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर भी विरोध जताया।

महाविकास अघाड़ी का राज्यपाल के खिलाफ हल्लाबोल मार्च

शिवसेना उद्धव गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को मुंबई में विरोध मार्च कर राज्यपाल को हटाने की मांग की है। विरोध मार्च, भायखला में जे जे अस्पताल के पास से शुरू हुआ। विभिन्न रास्तों से होता हुआ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर समाप्त हुआ। यहां एमवीए नेताओं ने एक रैली को संबोधित कर सरकार को चेताया। इस मार्च में एमवीए घटक दलों के साथ साथ समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), किसान और श्रमिक पार्टी (PWP) और अन्य दलों ने भी भाग लिया। मार्च में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और छोटे बेटे तेजस भी शामिल हुए। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा