महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का खतरा: पुणे में 14 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद..लग सकता है लॉकडाउन

पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर शहर के कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को बंद करने को कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किसी भी पब्लिक मूवमेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुणे (महाराष्ट्र). देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। मुंबई से लेकर पुणे में लगातार वृद्धि हो रही है। पुणे में कोरोना के कहर को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने  14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को बंद कर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नहीं होगा पब्लिक मूवमेंट
 पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर शहर के कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को बंद करने को कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किसी भी पब्लिक मूवमेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं औरंगाबाद में भी निगम ने कक्षा 5 से 9 तक ट्यूशन को बंद कर दिए हैं। 

Latest Videos

लग सकता है नए सिरे से लॉकडाउन
बता दें कि एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र ऐसा स्टेट बन गया है जहां सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। पिछले 20 दिनों से रोजाना 5,000 से अधिक मामले पाए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर इन आंकड़ों में कमी नहीं आई तो नए सिरे से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।

पूरे देश में ऐस हैं कोरोना के हालात

- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 को पार कर चुकी है। इसमें से 1 करोड़ 7 लाख, 75 हजार 169 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।
- देश में इस समय 1 लाख, 64 हजार 511 एक्टिव केस हैं। कोरोना के कारण अब तक 1 लाख, 57 हजार 51(प्लस) से मौतें हो चुकी हैं। 
- इस बीच देशभर में 1 करोड़, 43 लाख 1, 266 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
- कोरोना संक्रमण को रोकने ओडिशा सरकार ने पांच राज्यों-महाराष्ट्र, केरल, मप्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री एन किशोर दास ने बताया कि सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग होगी। सिम्पटम्स पाए जाने पर एंटीजन टेस्ट होगा। अगर कोई - संक्रमित मिला, तो उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।
- झारखंड सरकार ने भी केरल और महाराष्ट्र से आने वालों की रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग होगी।
- महाराष्ट्र में लगातार केस बढ़ रहे हैं। यहां लगातार चौथे दिन 8,623 नए केस मिले।
- 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा। यह टीका करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ्री लगेगा। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 250 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।
- कोरोना वैक्सीनेशन में भाग लेने के लिए आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। कोविन (CoWIN) ऐप के वेब पोर्टल (cowin.gov.in) के साथ ही IVRS और कॉल सेंटर भी रजिस्ट्रेशन होंगे। भारत के 6 लाख गांवों में स्थित करीब 2.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सेवा केंद्र) पर भी रजिस्ट्रेशन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk