सरकार से चेतावनी भरे लहजे में बात न करें, लाउडस्पीकर को लेकर अजीत पवार की राज ठाकरे को चेतावनी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर MVA सरकार वर्सेज MNS युद्ध चालू है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ चेतावनी भरे लहजे में किसी काे भी बात नहीं करनी चाहिए।  

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker in Mosque) हटाने को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर गुरुवार को हमला किया। पवार ने राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के साथ चेतावनी भरे लहजे में बात नहीं करना चाहिए। दरअसल, मामला लाउडस्पीकर के मुद्दे का है। पवार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का फैसला लागू होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून और संविधान के अनुरूप चलती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

लाउडस्पीकर हटने तक हनुमान चालीसा करने की दी थी चेतावनी 
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का ‘अल्टीमेटम' दिया था। उन्होंने कहा कहा था कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया तो हम विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अजीत पवार ने इस मुद्दे पर मनसे के नेता का नाम लिए बिना कहा-  किसी को भी सरकार से चेतावनी भरे लहजे में बात नहीं करनी चाहिए। यह कोई तानाशाही नहीं है। अगर आप अपने घर के अंदर, अपने परिवार के सदस्यों को ‘अल्टीमेटम' देना चाहते हैं, तो दें..उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन कोई सार्वजिनक रूप से ऐसी कोई टिप्पणी करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। याद रखें कि सरकार और देश कानून तथा संविधान के अनुरूप चलता है और देश में कानून सभी के लिए बराबर है। 

Latest Videos

अनुमति नहीं लेने वालों पर होगी कार्रवाई
अजीत पवार ने कहा कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना आसान है, लेकिन सभी धार्मिक स्थलों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना पड़ेगा। डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेने और उसकी आवाज मानकों के आधार पर रखने की अपील की है। पवार ने कहा कि किसी को भी भावनात्मक अपील का शिकार नहीं होना चाहिए और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना चाहिए। पवार ने चेतावनी दी कि धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं ली गई तो कानूून अपना काम करेगा और उस धार्मिक स्थल पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 
मुंबई में अब बिना लाउडस्पीकर होगी सुबह की अजान, मुस्लिम धर्मगुरुओं का बड़ा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार