1 फरवरी से लोकल ट्रेनों की शुरू होगी सेवा, 9 महीने से थी बंद

Published : Jan 29, 2021, 02:20 PM IST
1 फरवरी से लोकल ट्रेनों की शुरू होगी सेवा, 9 महीने से थी बंद

सार

रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ न हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।

मुंबई । एक फरवरी से मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू होंगी। बताते चले कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से तकरीबन 9 महीनों से आम आदमी को यात्रा करने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, पहले भी ऐसी जानकारी दी गई थी कि आम जनता के लिए लोकल सेवा 29 जनवरी से शुरू होगी।

इस समय यात्रा की अनुमति नहीं होगी
रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ न हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।

कुछ श्रेणी के ही यात्रियों के लिए सेवाएं
बताते चले कि इस समय कोविड-19 महामारी को देखते हुए, केवल कुछ श्रेणी के यात्रियों को ही मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति है, जिसमें महिलाएं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं।

सीएम कर चुके हैं मीटिंग
सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य सरकार, रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों की मीटिंग भी हो चुकी हैं। जिसमें मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन को दोबारा पूरी क्षमता के साथ शुरू करने के लिए चर्चा किए थे। तब, सीएम ने कहा था कि सभी यात्रियों को उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देने पर निर्णय जल्दी ही किया जाएगा।
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव