Malik vs Wankhede: खुला दाढ़ी वाले का राज, नवाब बोले- क्रूज पर था फैशन टीवी का हेड कासिफ, सेक्स रैकेट भी चलाता

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) हर रोज चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। इसके साथ ही वे एनसीबी (NCB) के मुंबई में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर घेराबंदी करने में जुटे हैं। ड्रग्स केस मसले पर मंत्री मलिक ने शुक्रवार को नया दावा किया है। उन्होंने पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 5:38 AM IST

मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने चौंकाने वाला नया दावा किया है। उन्होंने एक दिन पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स और उसकी पिस्तौल वाली गर्लफ्रेंड के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है। मलिक का कहना है कि उस दाढ़ीवाले शख्स का नाम काशिफ खान (kashif khan) है। वह फैशन इंडिया (fashion india) का हेड  है और क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज (Events Organize cruise) कराता था। मलिक ने यह भी कहा है कि काशिफ सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाता है। उन्होंने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर भी हमला बोला। कहा- अब ड्रग्स केस में लोगों को पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं। पकड़वाने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं।

शुक्रवार को नवाब मलिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उनका कहना था कि वानखेड़े ने पहले लोगों को कहा कि उनके परिवार को और मृत मां को मामले में घसीटा जा रहा है। लेकिन, मैंने कभी ऐसा नहीं किया। मैंने बर्थ सर्टिफिकेट दिखाया था, जिसमें उनके पिता के नाम के साथ दाऊद लिखा था। मलिक ने साफ किया कि मेरी लड़ाई समीर के धर्म या जाति से नहीं, बल्कि नाइंसाफी से है। उन्होंने कहा है कि दाढ़ी वाला जो शख्स क्रूज पर था, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड कासिफ खान है। वह बड़े पैमाने पर ड्रग्स का धंधा करता है और सेक्स रैकेट चलाता है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के उससे (कासिफ खान) अच्छे संबंध हैं।

Aryan Khan Drugs Case: नवाब मलिक ने पूछा- NCB ने ड्रग माफिया और उसकी पिस्तौल वाली गर्लफ्रेंड को क्यों छोड़ा?

एनसीबी मामले को उलझाने का काम करती है
मलिक ने कहा- ‘पकड़ने वाले बचाव का रास्ता देख रहे हैं और पकड़कर ले जाने वाले जेल के पीछे हैं, इसलिए कल मैंने लिखा था कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।’ उन्होंने कहा- ‘जब तक किसी पर गुनाह साबित ना हो जाए, उनको जेल में रखना गलत है। एनसीबी मामले को उलझाने का काम करती है। जबसे वानखेड़े आए हैं, तब से ये धंधा ज्यादा हो रहा है।’

Aryan khan Bail: 25 दिन, 7 वकील और दलील पर दलील, जानिए आखिरकार मुकुल रोहतगी ने कैसे दिलाई आर्यन को बेल..

वानखेड़े की माताजी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा
उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने समीर वानखेड़े की माताजी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। जब मैंने उनकी पहली पत्नी की तस्वीर डाली तो लोगों ने सवाल किया कि क्यों डाली? मुझे रात में एक संदेश आया था कि जिसकी तस्वीर है, उनकी इच्छा है, इसलिए तस्वीर को डाला।’ उन्होंने कहा- ‘मेरी किसी से लड़ाई नहीं है। मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है। आज 100 से ज्यादा लोग मुंबई की जेल में बंद हैं, जिनको गलत तरीके से पकड़ा गया है। ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि जो गलत कर रहा है, उनको आप पकड़ें। लेकिन जो बेगुनाह हैं उनको छोड़ा जाए और इन लोगों को जिसने गिरफ्तार किया है, उनकी जांच हो।’

क्रूज से लेकर कोर्ट तक..ये रही आर्यन ड्रग केस की पूरी टाइमलाइन, जानिए किस तारीख में क्या-क्या हुआ..

तोता जेल गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे..
मलिक ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- ‘जो आदमी पुलिस से सुरक्षा की मांग करता था, वो आज पुलिस से क्यों डर रहा है?  बीजेपी इनके साथ खड़े हो गई है, जो जिन है और इनकी जान इसी तोते में है। जिन घबराने लगा है कि तोता जेल में चला गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे। अब बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र की सरकार और लोगों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है।’

Aryan Khan drugs case: जेल में बिस्किट खाकर जिंदा थे आर्यन, बेल के बाद अरबाज के पिता ने बताए चौंकाने वाले सच

यह है मामला..
अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत कई अन्य लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि मुंबई (Mumbai) के तट से एक क्रूज जहाज पर 2 अक्टूबर को ये सभी लोग ड्रग्स पार्टी कर रहे थे। इनके कब्जे से ड्रग्स बरामद किया गया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 दिन बाद गुरुवार को आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धनेचा को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा है कि सभी तीनों अपीलें स्वीकार की जाती हैं। मैं कल (शुक्रवार) शाम तक विस्तृत आदेश दूंगा। आर्यन के वकीलों ने तब नकद जमानत देने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार किया और कहा कि मुचलका देना होगा। आर्यन (23 साल) फिलहाल न्यायिक हिरासत में 25 दिन से सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!