कुंवारा मत रहना, बहुत परेशान करते हैं..मुंबई में रैली के दौरान जानें युवाओं से क्यों ऐसा बोले असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने युवाओं से चुटीले अंदाज में कहा कि शादी करोगे न? बैचलर मत रहना। बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं। घर में रहे तो आदमी का दिमाग भी शांत रहता है। आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को उनके अधिकार न मिलें? 

मुंबई : मुस्लिम आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार  को AIMIM ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान मुंबई (Mumbai) के चांदिवली में रैली को संबोधित करते हुए  AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तंज भरे अंदाज में युवाओं से कहा कि वे शादी जरुर करें। ओवैसी ने युवाओं से कहा कि शादी करेंगे ना, बैचलर (कुंवारा) मत रहना, बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं, घर में रहे पत्नी तो आदमी का दिमांग भी शांत रहता है। बता दें कि मुस्लिम आरक्षण को लेकर ओवैसी ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरते हुए युवाओं को कुंवारा न रहने की सलाह दी।

क्या कहा ओवैसी ने
दरअसल, ओवैसी मुस्लिम युवाओं से यह पूछ रहे थे कि क्या वे अपने बच्चों को अनपढ़ और गरीब ही रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा अभी 18-19 साल के हैं, जल्द ही उनकी शादी होगी, उनके बच्चे होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुटीले अंदाज में कहा कि शादी करोगे न? बैचलर मत रहना। बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं। घर में रहे तो आदमी का दिमाग भी शांत रहता है। आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को उनके अधिकार न मिलें? 

Latest Videos

वोट डालने से पहले सोचें
ओवैसी ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर मुस्लिमों को आरक्षण न देने का आरोप भी लगाया। ओवैसी ने महाराष्ट्र के मुस्लिमों से आग्रह किया कि वे वोट डालने से पहले शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर जरूर सोचें। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में 4.9 प्रतिशत मुस्लिम ग्रेजुएट हैं, 22 प्रतिशत प्राइमरी स्कूल में है और 13 प्रतिशत सेकंडरी स्कूल में।  इसके अलावा 11 फीसदी कॉलेज में हैं। मुस्लिम पढ़ना चाहते हैं लेकिन फीस न होने की वजह से पढ़ नहीं पा रहे। जबकि RSS झूठ बोलता है कि मुस्लिम पढ़ना नहीं चाहते।

मराठा से सीखें
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि, लोगों ने कहा कि आरक्षण तो पुराना मामला है। वक्फ बोर्ड की जमीन भी अब कहां बची है। हमने अपने आप से कहा, मंजिल मिले ना मिले यह मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी ना करें, यह गलत बात है। हमसे कहा गया कि आप राजनीति कर रहे हैं। हमने कहा कि हां, हम सौ फीसदी राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव हैं। अभी लोग चौखट पर वोट मांगने आएंगे। यही सही वक्त है। चुनाव के बाद मुसलमानों को कोई नहीं पूछता। जिस तरह मराठा आरक्षण के लिए मराठों ने अलग-अलग पार्टियों के होते हुए भी एक साथ सामने आए, उसी तरह मुसलमानों को भी एक होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-Maharashtra : असदुद्दीन ओवैसी ने दोहराई मुस्लिम आरक्षण की मांग, कहा - सेक्युलरिज्म से मुसलमानों को क्या मिला

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी से मिले शिवसेना सांसद संजय राउत, कहा-कांग्रेस नहीं तो बीजेपी के खिलाफ किसी फ्रंट का मतलब नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh