The Kashmir Files के नाम पर सिर्फ राजनीति से नहीं चलेगा काम, बीजेपी बताए कब होगी घर वापसी-संजय राउत

महाराष्ट्र में बीजेपी इकाई सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है। जिसको लेकर संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी फिल्म के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है। द कश्मीर फाइल्स क्यों बनी है, इसका एजेंडा क्या है हमें सब पता है।

मुंबई : विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। दूसरी ओर इसको लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। जहां बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है तो विपक्षी दल इसको लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब यह राजनीति महाराष्ट्र (Maharashtra) तक पहुंच गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) उद्धव सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है। जिसका जवाब अब शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दिया है।

इसे भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान को बहुत पसंद आया The Kashmir Files का वो धांसू डायलॉग, उन्हीं के अंदाज में सुनिए

फिल्म का एजेंडा हमें पता है - राउत

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी इकाई सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है। जिसको लेकर संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी फिल्म के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है। द कश्मीर फाइल्स क्यों बनी है, इसका एजेंडा क्या है हमें सब पता है। सिर्फ शिवसेना ही वह पार्टी है जो कश्मीरी पंडितों को अच्छे से समझती है और कश्मीरी पंडित शिवसेना को। रही बात फिल्म को टैक्स फ्री करने की तो जब हमने ठाकरे फिल्म बनाई थी, तब उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था। द कश्मीर फाइल्स जिसे देखना होगा वो आकर जरूर देखेंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-The Kashmir Files देखने के बाद छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, BJP पर जमकर बरसे..बताया फिल्म का सच!

कब वादा निभाएगी केंद्र सरकार - राउत

संजय राउत ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार बताए कि आखिर कब वह दिन आएगा जब कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होगी? साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लाने का वादा किया था, उस वादे का क्या? हमें आज भी उस दिन का इंतजार है जब यह वादा पूरा होगा। बता दें कि राज्य में बीजेपी उद्धव सरकार पर जानबूझकर द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री न करने का आरोप लगा रही है। जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' को देख शिवराज सिंह चौहान के खड़े हो गए रोंगटे, पढ़ें सीएम ने किस तरह बयां किया वो दर्द

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें