स्‍कूल खुलते ही बढ़ा खतरा, नवी मुंबई के स्कूल में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव, एक के पिता कतर से लौटे थे

देश में जानलेवा कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूलों तक खतरा पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद घनसोली का ये सरकारी स्कूल खोला गया था। स्कूल में 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को 16 बच्चों में बुखार, खांसी समेत कोरोना के लक्षण दिखे।

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक स्कूल (Government school) में 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले। यहां एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला था, जिसके बाद अन्य छात्रों का टेस्ट कराया तो 15 और छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले। जो छात्र सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता हाल ही में कतर से लौटे थे, जिसके बाद एहतियातन पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसमें उस युवक की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये स्कूल शेतकरी शिक्षण संस्था नवी मुंबई में घनसोली इलाके में है।

देश में जानलेवा कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूलों तक खतरा पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद घनसोली का ये सरकारी स्कूल खोला गया था। स्कूल में 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को 16 बच्चों में बुखार, खांसी समेत कोरोना के लक्षण दिखे। जांच कराने पर 16 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर बच्चों के परिवारों में हड़कंप मचा है। 

Latest Videos

पिता की रिपोर्ट निगेटिव, मगर बेटा पॉजिटिव आया
कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्रों को स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं। अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक छात्र के पिता 9 दिसंबर को कतर से लौटे थे। वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोरोना जांच निगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया।

अब तक 811 छात्रों की जांच
इसके बाद सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 3 दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी। ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती हैं। कल 375 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया। बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 नए कोरोना के मामले आए। इनमें नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 8 केस थे। ओमिक्रॉन के 6 केस पुणे में मिले थे।

corona virus: देश में तेजी से फैलते नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 136.66 करोड़ के पार

Britain की तरह भारत में फैला Omicron तो रोज 14 लाख लोग होंगे संक्रमित

Japan ने बनाया अनोखा फेसमॉस्क: संक्रमण होने पर चमक उठेगा, रिकवर होने के साथ कम होती जाएगी चमक
Round-Up 2021 : कोरोना त्रासदी की ये भयावह तस्वीरें, जिन्हें देश शायद ही कभी भुला पाएगा
Covovax को WHO ने दी इमरजेंसी अप्रूवल, कोरोना से लड़ाई में भारतीय वैक्सीन से गरीब देशों को होगा फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal