दिसंबर 2022 के आखिरी तक महामेट्रो ने पुणे शहर में 33.29 किलोमीटर के काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अब तक 11.97 किलोमीटर तक का काम पूरा हो चुका है। बाकी 21.32 किलोमीटर का काम अगले दस महीने में पूरा होना है।
पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार यानी 6 मार्च को पुणे (Pune) के लोगों को मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम पुणे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम गरवारे कॉलेज के मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर के मेट्रो स्टेशन यानी कोथरुड तक होना है। इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। पीएम के साथ मंच पर कई बड़े नेता दिखाई देंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रैफिक रुट भी डायवर्ट रहेगा। कर्वे रोड और पौड रोड सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात बंद रहेगा।
ये रुट रहेंगे डायवर्ट
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए कर्वे रोड से खंडूजी बाबा चौक से शिवतीर्थ नगर तक आवाजाही बंद रहेगी। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की गई है। कोथरुड जाने के लिए अलका टॉकिज चौक, लाल बहादुर शास्त्री रोड, सेनादत्त चौक या दांडेकर पुल का इस्तेमाल हो सकेगा। डीपी रोड, गुलवणी महाराज रोड होते हुए कर्वे रोड पर करिश्मा सोसाइटी तक पहुंचा जा सकता है। इसी तरह शिवतीर्थनगर से खंडूजी बाबा चौक के बीच भी किसी भी गाड़ी को आने-जाने की छूट नहीं होगी। शिवतीर्थनगर से मयूर कॉलनी, हुतात्मा चौक, निंबालकर बाग, डीपी रोड और गुलवणी महाराज रोड-रिवरसाइड रोड से डेक्कन या सेनादत्त चौक, लाल बहादुर शास्त्री रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। शिवतीर्थ नगर से डेक्कन इलाके में आने वाली गाड़ियां मयूर कॉलनी से होकर जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का उद्घाटन, जानिए कैसे फिर इतिहास रचने जा रहा इंदौर
दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा काम
दिसंबर 2022 के आखिरी-आखिरी तक महामेट्रो ने पुणे शहर में 33.29 किलोमीटर के काम के पूरा होने का लक्ष्य रखा है। अब तक 11.97 किलोमीटर तक का काम पूरा हो चुका है। बाकी 21.32 किलोमीटर का काम अगले दस महीने में पूरा होना है। यानी अगले साल की शुरुआत से पुणे के लोगों को पूरे शहर में मेट्रो से सफर करने की सुविधा मिल जाएगी। पीएम मोदी केहरी झंडी दिखाने के बाद रविवार से ही लोग मेट्रों में सफर का आनंद उठा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई
कितना होगा किराया
6 मार्च को उद्घाटन के बाद मेट्रो दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक पुणे और पिंपरी के दोनों मार्गों पर चलेगी। इसके बाद सोमवार से हर रोज सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। तीन स्टेशनों तक के सफर के लिए 10 रुपए का टिकट मिलेगा। तीन स्टेशनों के बाद यह कीमत 20 रुपए हो जाएगी। यानी पिंपरी से फुगेवाडी जाने के लिए 20 रुपए का टिकट मिलेगा। महामेट्रो के एक डिब्बे में एक साथ 325 लोग सफर कर सकेंगे। महिलाओं के लिए अलग से एक डिब्बा रिजर्व है।
इसे भी पढ़ें-जानिए ठाणे-दिवा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन की खासियत, कब मिली मंजूरी, क्या है प्रोजेक्ट,PM आज करेंगे शुभारंभ
इसे भी पढ़ें-कानपुर मेट्रो को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, 'बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी दी सौगात