Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के ट्वीट से सियासी चर्चाएं हुए तेज, जानें बाद में क्यों करना पड़ा डिलीट

Published : Jun 22, 2022, 11:19 AM ISTUpdated : Jun 22, 2022, 11:28 AM IST
Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के ट्वीट से सियासी चर्चाएं हुए तेज, जानें बाद में क्यों करना पड़ा डिलीट

सार

अमृता फडणवीस ने अपना ट्वीट हिंदी में लिखा था। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। ट्वीट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavi) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavi ) ने एक ऐसा ट्वीट किया की सियासत तेज हो गई। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गया। अमृता ने ट्वीट करते हुए एक मुहावरा लिखा, 'एक 'था' कपटी राजा'। बाद में इसे डिलीट कर दिया। बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray)  सरकार में संकट के बादल छाए हुए हैं। 

किसे कहा कपटी राजा
अमृता फडणवीस ने अपना ट्वीट हिंदी में लिखा था। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए। किसी ने कहा कि यह ट्वीट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए था तो किसी ने कहा कि यह एक मुहावरा है। हालांकि उनके ट्वीट को डिलीट करने के बाद चर्चाओं का बाजार और अधिक गर्म हो गया है। 

शिंदे को मनाने की कोशिश जारी 
महाराष्ट्र में रविवार को हुए एमएलसी चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार पर संकेट है। शिवसेना एकनाथ शिंदे अपने साथ कुछ विधायकों को लेकर पहले सूरत और अब असम पहुंच गए हैं। शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायकों का समर्थन है। इसी बीच बुधवार को शिवसेना के दौ और विधायकों के बागी होने की खबर भी सामने आई। जिसके बाद से विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।एकनाथ शिंदे के पास फिलहाल नगर विकास मंत्रालय है। उनके नाराजगी का एक कारण यह है कि वह एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन  के खिलाफ हैं। वहीं, दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि उनके विभाग के काम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का सीधा दखल था। जिस कारण से वो फ्री हैंड नहीं थे। 

इसे भी पढ़ें-  क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक' 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी