मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला.. फ्लाइट के पास खड़े एयरक्राफ्ट टग में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर लगी आग की घटना की पुष्टि की है। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी और चीज को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

मुंबई : एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब विमान को खींचकर ले जाने वाले वाहन में आग लग गई। घटना सुबह 11 बजे की है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-647 को पीछे धकेलने वाले एयरक्राफ्ट टग में प्लेन के पास आग लग गई। विमान में 85 यात्री सवार थे और सभी मुंबई (mumbai) से गुजरात (Gujrat) के जामनगर जा जाने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दमकल कर्मी टग पर आग बुझाते दिख रहे हैं। 

सभी यात्री सुरक्षित
मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर लगी आग की घटना की पुष्टि की है। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी और चीज को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हम अधिक जानकारी के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलर से संपर्क कर रहे हैं।

Latest Videos

कैसे लगी आग
मुंबई एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया कि मुंबई-जामनगर फ्लाइट में 85 यात्री सवार थे। फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार ही था कि तभी अचानक पुशबैक टग में आग लग गई। आग को देखते ही दमकलकर्मी उस ओर दौड़े। सभी आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने बताया कि 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी ऑपरेशन सामान्य है।

 

इसे भी पढ़ें-मुंबई में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

इसे भी पढ़ें-हिमाचल में हुआ ऐसा हादसा.. 2 मिनट में धुंआ हुई लाखों की संपत्ति..मौत के मुंह से बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश