महाराष्ट्र में एक रुपए लीटर पेट्रोल ! जब सस्ता तेल खरीदने लग गई हजारों की लाइन, भीड़ इतनी कि बुलानी पड़ी पुलिस

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि जनता को राहत के लिए केंद्र सरकार राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने की अपील कर रही है। हमारा प्रयास पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखने का है।

सोलापुर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुछ ऐसा विरोध हुआ कि पुलिस के पसीने छूट गए। यहां के सोलापुर (Solapur) में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) पर 'डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स' की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ऑफर रखा गया था कि यहां 500 लोगों को विशेष छूट के तहत एक रुपए लीटर पेट्रोल दिया जाएगा। इस ऑफर की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी फिर क्या था वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो पड़ी। इतने लोग एक साथ जुट गए कि उन्हें कंट्रोल करने पुलिस बुलानी पड़ी। 

सस्ता तेल खरीदने दौड़े लोग
इधर, जिसे भी इस ऑफर के बारे में पता चला, वो भागकर उस पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। देखते ही देखते वहां हजारों की भीड़ पहुंच गई। सभी सस्ता तेल पाने होड़ करने लगे। इससे वहां मौजूद लोग भी परेशान हो गए। आखिरकार उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह भीड़ को वहां से हटाया। 

Latest Videos

क्यों दिया ऐसा ऑफर
सोलापुर में पेट्रोल 120.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 102.92 रुपए प्रति लीटर है। महंगाई और तेल की कीमतों में इजाफे का विरोध करने के लिए संगठन ने यह  फैसला किया। संगठन के सदस्य महेश सर्वगौडा का हना है कि अगर इतना छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकता है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द बढ़की कीमतों से जनता को छुटकारा दिलाए।

हर दिन बढ़ रहे दाम
बता दें कि देश में हर दिन तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। महंगाई की मार से जनता बेहाल है। सीएनजी और रसोई गैस की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं। अकेले पेट्रोल-डीजल कीमतों में ही 10.48 और 11.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कई जगह इसको लेकर विरोध हो रहा है तो आम जनता भी इससे काफी परेशान दिखाई दे रही है। इसी को लेकर सोलापुर में विरोध जताया गया। वहीं महाराष्ट्र के अगल-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 120.63  रुपए प्रति लीटर हैं। पुणे में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 120.08, नासिक में, 120.82, नागपुर में 120.16 और कोल्हापुर में 120.15 रुपए प्रति लीटर हैं।

इसे भी पढ़ें-महंगाई पर सरकार को घेरने चले नवजोत सिंह सिद्धू खुद ही घिरे, ट्विटर पर हुए ट्रोल, ऐसे-ऐसे कमेंट्स कि रह गए सन्न

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में पेट्रोल-डीजल से 3 गुना महंगा बिक रहा नीबू, 5 दिन में 70 से 300 रूपए KG तक पहुंचा, जानिए इसकी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal