सार
पूरे देश में इस समय नीबू के दाम आसमान छू रहे हैं। राजस्थान के शहरो में 70 रुपए किलो वाला नीबू आज 300 रुपए किलो बिक रहा है। जिसके चलते आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ गया है।
उदयपुर (राजस्थान). गुजरात के बाद राजस्थान में भी नींबू ने आमजन की जेब को निचोड़े जा रहा है। नींबू की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग बहुत परेशान हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे लेकर गुस्सा जाहिर भी कर रहे हैं। उदयपुर में नींबू बुधवार को 300 रूपए किलो तक बिका, वहीं आज सप्लाई थोड़ी बढ़ने गुरूवार को 200 रूपए किलो नींबू बिक रहा है।
पेट्रोल-डीजल से भी 3 गुना महंगा हुआ नींबू
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी प्रकार की फल-सब्जी के दाम बढ़े हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा इफेक्ट नींबू पर ही क्यों पड़ा। नीबू की कीमत पेट्रोल-डीजल डीजल से तीन गुना अधिक है। जो नीबू एक महीने पहले तक 70 रुपए किलो बिक रहा था अब वह 300 रुपए तक जयपुर और उदयपुर की सब्जी मंडी में बिक रहा है।
इस वजह से बढ़ रहे नीबू के दाम
इस संबंध में उदयपुर की सवीना फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने बताया कि राजस्थान में ज्यादातर नींबू दक्षिण भारत के राज्यों और गुजरात से सप्लाई होता है। दो महीने पहले हुई बेमौसम बारिश से नींबू की फसल खराब हुई थी, इससे आवक कम हो रही है, वहीं जो तापमान मई जून की गर्मी मे होता था, उतना तापमान इस बार मार्च-अप्रेल में हो गया। इससे नींबू की डिमांड भी एकदम से बढ़ी। डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने से नींबू के दाम एक दम बढ़ गए। वहीं नवरात्रि और रमजान में चल रहे व्रत के चलते नीबू की डिमांड ज्यादा है इसलिए भी कीमत में बढ़ोत्तर हुई है। इसके अलावा गर्मी की वजह से नीबू पानी बनाने में भी नीबू का भी इस्तेमाल होता है, इसलिए यह भी एक बड़ा कारण है।